22 को सभी विवि के उप कुलपति के साथ बैठक करेंगे मंत्री

कोलकाता. राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के उप कुलपति को तलब किया है. 22 जून को शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी सभी विश्वविद्यालय के उप कुलपति के साथ बैठक करेंगे. विश्वविद्यालयों में शिक्षा के आधारभूत संरचना व शिक्षा व्यवस्था पर इस बैठक में चर्चा की होगी. गुरुवार को शिक्षा विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 8:05 PM

कोलकाता. राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के उप कुलपति को तलब किया है. 22 जून को शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी सभी विश्वविद्यालय के उप कुलपति के साथ बैठक करेंगे. विश्वविद्यालयों में शिक्षा के आधारभूत संरचना व शिक्षा व्यवस्था पर इस बैठक में चर्चा की होगी. गुरुवार को शिक्षा विभाग की ओर से सभी विश्वविद्यालयों को निर्देशिका भेज दी गयी है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने सभी कॉलेजों में ऑनलाइन भरती प्रक्रिया शुरू की है, लेकिन इसे लेकर काफी शिकायतें मिली हैं. बैठक में इस पर भी चर्चा होगी.