चापदानी : वार्ड नौ कड़ा मुकाबला
( तीन फोटो संलग्नस माकपा, कांग्रेस, भाजपा ) पेज चार परहुगली. चापदानी के नौ नंबर वार्ड में इस बार कड़ा मुकाबला है. यहां इस बार चार उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां कुल 3282 मतदाता हैं, जिनमंे 1165 महिलाएं हंै. यही लोग उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. यहां तृणमूल कांग्रेस के किशोर केवट, कांग्रेस के […]
( तीन फोटो संलग्नस माकपा, कांग्रेस, भाजपा ) पेज चार परहुगली. चापदानी के नौ नंबर वार्ड में इस बार कड़ा मुकाबला है. यहां इस बार चार उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां कुल 3282 मतदाता हैं, जिनमंे 1165 महिलाएं हंै. यही लोग उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. यहां तृणमूल कांग्रेस के किशोर केवट, कांग्रेस के मुन्ना रजक, भाजपा के सुदामा चौधरी और निर्दलीय अमित कुमार रविदास घर-घर घूम कर वोट मांग रहे हंै. माकपा के उम्मीदवार दिलीप पासवान ने बताया कि 2000 से 2010 तक माकपा के टिकट पर वह पार्षद रह चुके हैं. पिछली बार उन्हें जनता ने नकार दिया था. सीईएससी की समस्या के निदान सहित कई विकास मूलक काम उन्होंने 10 साल में किया था. उसी आधार पर फिर वोट मांग रहे हंै. तृणमूल कांग्रेस के निवर्तमान पार्षद किशोर केवट का कहना है कि उन्होंने जो काम किये हैं, उन्हें अखबार में जगह नहीं दी जा सकती है. उन्होंने बताया की नॉर्थ ब्रूक लाइन की हर सडकों की मरम्मत करवायी है. 700 लोगों की पेंशन की व्यवस्था की है. पहली बार वह निर्दलीय जीत कर आये थे. बाद में तृणमूल में शामिल हो गये थे. दूसरी बार तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर अपना भाग्य अजमा रहे हैं. एक डीप ट्यूबवेल लगवाया है.भाजपा के सुदामा चौधरी का कहना है कि पहली बार चुनाव मैदान में हंै. वह समाज सेवा के काम से जुड़े हंै. एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर चलाते हंै. महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण की भी व्यवस्था आदर्श बालक संघ के जरिये की है. वार्ड में पे पेयजल और बिजली की समस्या प्रमुख रूप से है.निर्दलीय अमति कुमार रविदास का कहना है कि वार्ड में समस्या ही समस्या है. जलजमाव, बिजली, पानी की समस्या बरकरार है. वार्ड में एक स्कूल अति आवश्यक है. खेल का मैदान है, लेकिन सरकारी सुविधाएं नहीं मिलने से युवक उस मैदान का सही उपभोग नहीं कर पा रहे हंै.
