भाजपा ने ममता पर भ्रष्ट व्यक्तियों को साथ लेकर घूमने का आरोप लगाया

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भ्रष्ट और दागी व्यक्तियों के साथ अपने संबंधों के सिलसिले में दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि वह उनके साथ मुक्त रुप से घूमती हैं लेकिन जब वे गिरफ्तार कर लिए जाते हैं तो वह उनसे पल्ला झाड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 9:22 PM

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भ्रष्ट और दागी व्यक्तियों के साथ अपने संबंधों के सिलसिले में दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि वह उनके साथ मुक्त रुप से घूमती हैं लेकिन जब वे गिरफ्तार कर लिए जाते हैं तो वह उनसे पल्ला झाड लेती हैं. पार्टी ने मांग कि उन्हें ऐसे ‘संदिग्ध तत्वों’ के साथ अपने संबंध को लेकर लोगों के सामने सफाई देनी चाहिए.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा, ‘‘वह भ्रष्ट और दागी सहयोगियों के साथ अपने संबंधों के सिलसिले में हमेशा दोहरा मापदंड अपनाती हैं और जब वे गिरफ्तार हो जाते हैं तो वह उनसे पल्ला झाड लेती हैं या संबंधों से इनकार कर देती हैं.’’ सिन्हा ने अपने आरोप के समर्थन में व्यापारी शिवाजी पांजा की गिरफ्तारी का उदाहरण दिया जो ममता की बांग्लादेश यात्रा के दौरान उनके प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे. मीडिया पर ममता के हमले की आलोचना करते हुए सिन्हा ने कहा, ‘‘कैसे वह मीडिया पर हमला करने का साहस कर लेती हैं जिसे लोकतंत्र में चौथा स्तंभ कहा जाता है.’’ ममता से जब पांजा को हिरासत में लिए जाने के बारे में पूछा गया तो वह भडक गयीं थीं.
व्यापारी सह फिल्म निर्माता पांजा को कल रात हवाई अड्डे पर प्रतिनिधिमंडल के पहुंचने पर आव्रजन काउंटर पर दिल्ली पुलिस के लुक आउट नोटिस पर हिरासत में ले लिया गया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अदालत ने उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया.