तृणमूल समर्थित वकीलों के जुलूस में शामिल हुए विधानसभा स्पीकर

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस समर्थित वकीलों के संगठन, वेस्ट बंगाल तृणमूल कांग्रेस लीगल सेल की ओर से निकाले गये इस जुलूस में विधानसभा के स्पीकर विमान बनर्जी भी शामिल हुए. इसे केंद्र कर विवाद उत्पन्न हो गया है. राज्य की कानून मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य के नेतृत्व में निकला यह जुलूस सारधा मामले में सीबीआइ के राजनीतिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 9:02 PM

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस समर्थित वकीलों के संगठन, वेस्ट बंगाल तृणमूल कांग्रेस लीगल सेल की ओर से निकाले गये इस जुलूस में विधानसभा के स्पीकर विमान बनर्जी भी शामिल हुए. इसे केंद्र कर विवाद उत्पन्न हो गया है. राज्य की कानून मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य के नेतृत्व में निकला यह जुलूस सारधा मामले में सीबीआइ के राजनीतिक हित के लिए इस्तेमाल किये जाने का आरोप लगाते हुए अलीपुर से हाजरा तक गया. विमान बनर्जी के इसमें शामिल होने के संबंध में जहां विरोधी मुखर हैं वहीं राज्य वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि बतौर वकील वह इसमें शामिल हो सकते हैं.