खाना में नॉन-इंटरलॉकिंग काम के लिए आज रद्द रहेंगी 21 लोकल ट्रेनें

हावड़ा मंडल के खाना स्टेशन के एरिया में नॉन-इंटरलॉकिंग काम चल रहा है. इस दौरान खाना सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है.

By SUBODH KUMAR SINGH | December 10, 2025 1:46 AM

कोलकाता. हावड़ा मंडल के खाना स्टेशन के एरिया में नॉन-इंटरलॉकिंग काम चल रहा है. इस दौरान खाना सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. उक्त कार्य के लिए 10 दिसंबर को 42 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. रद्द की गयी 21 ट्रेनों में कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ लोकल ट्रेनों भी हैं. साथ ही कई 21 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

रद्द की गयी ट्रेनें: 10 दिसंबर को बर्दवान से आसनसोल के मध्य एमइएमयू ट्रेनें : 63505, 63506, 63507, 63508, 63515, 63516, 63517, 63518, 63521, 63522, 63523, 63524, 63549. रामपुरहाट से बर्दवान के बीच एमइएमयू ट्रेनें : 63011, 63012. 63550 अंडाल-बर्दवान एमइएमयू, 63552 आसनसोल-अंडाल एमइएमयू, 63142 सियालदह -गोड्डा एमइएमयू , 13179 सियालदह- सिउरी इएमयू एक्सप्रेस रद्द रहेगी. जबकि 10, 11 दिसंबर को 63141 सियालदह – गोड्डा एमइएमयू और 11 दिसंबर को 13180 सिउरी-सियालदह एमइएमयू एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 10 दिसंबर को 21 मेल / एक्सप्रेस ट्रेनें एक्स्ट्रा स्टॉपेज के साथ डायवर्टेड रूट से चलाई जायेगी. इसमें 13017, 13018, 13027, 13154, 12364, 13053, 13054, 13161, 13162, 12345, 13147, 12344, 13175, 13015, 13016, 13187, 13188, 12347, 12348, 22321, 22322 हैं.

इन ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेशन / शॉर्ट ओरिजिनेशन : 63520 बोकारो स्टील सिटी-बर्दवान (10,11 दिसंबर ), 63510 झाझा-बर्दवान एमइएमयू ( 10 दिसंबर) ट्रेन आसनसोल स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होंगी. जबकि 10 दिसंबर को 63519 बर्दवान-बोकारो स्टील सिटी और 63509 बर्दवान-झाझा एमइएमयू, आसनसोल स्टेशन से प्रस्थान करेगी. इसी दिन 13427 हावड़ा – साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस बर्दवान और रामपुरहाट के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है