बांग्ला बोलने पर मुर्शिदाबाद के 18 फेरीवाले हिरासत में

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में काम कर रहे मुर्शिदाबाद जिले के 18 फेरीवालों को बांग्लादेशी होने के शक में हिरासत में लेने का आरोप सामने आया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 9, 2025 2:10 AM

संवाददाता, कोलकाता

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में काम कर रहे मुर्शिदाबाद जिले के 18 फेरीवालों को बांग्लादेशी होने के शक में हिरासत में लेने का आरोप सामने आया है. परिवारजनों ने इस मामले की शिकायत मुर्शिदाबाद पुलिस से की है. जानकारी के मुताबिक, बहरमपुर थाना क्षेत्र के 18 लोग रोजगार के सिलसिले में बस्ती जिले गये थे. वे बच्चों के खिलौने और घरेलू सामान बेचकर जीवनयापन कर रहे थे और स्थानीय थाना क्षेत्र में एक किराये के मकान में रहते थे.

परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार देर रात पुलिस ने उनके मकान पर छापा मारकर सभी को हिरासत में ले लिया. पकड़े गये लोगों का कहना है कि उन्होंने पहचान पत्र दिखाये, लेकिन इसके बावजूद उन्हें छोड़ने से इनकार कर दिया गया.

सूचना मिलने पर मकान मालिक थाने पहुंचा और बाद में उसने घटना की जानकारी फेरीवालों के परिजनों को दी. इसके बाद परिवार वालों ने स्थानीय पुलिस से मदद मांगी. मुर्शिदाबाद पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (लालबाग) रसप्रीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया गया है और हिरासत में लिये गये लोगों की रिहाई के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है