पहली बार फिक्की की बैठक में शरीक होंगी ममता बनर्जी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार फिक्की की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगी. फिक्की के मीडिया प्रमुख राजीव त्यागी ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘ममता बनर्जी पहली बार फिक्की की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगी.’’ उद्योग मंडल फिक्की हर साल विभिन्न शहरों में आठ बार इस तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2014 8:22 PM
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार फिक्की की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगी. फिक्की के मीडिया प्रमुख राजीव त्यागी ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘ममता बनर्जी पहली बार फिक्की की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगी.’’ उद्योग मंडल फिक्की हर साल विभिन्न शहरों में आठ बार इस तरह की बैठकें करता है और इन शहरों में कोलकाता भी शामिल है.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में 2011 में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से कोलकाता में इस तरह की तीन बैठकें हो चुकी हैं. बनर्जी आगामी सात नवंबर को होने जा रही बैठक को संबोधित करेंगी. अंबुजा निओतिया के चेयरमैन हर्ष निओतिया ने कहा, ‘‘उनके इस बैठक में भाग लेने से सही संकेत जायेगा क्योंकि इस दौरान बाहर से भी कई उद्योगपति बैठक में उपस्थित होंगे.’’ एंड्रयू युले के चेयरमैन कल्लोल दत्ता और धनसेरी समूह के चेयरमैन सी.के. धानुका ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किये.