परीक्षा सेंटर के साथ चौराहों पर भी लगा है परीक्षा का शेड्यूल

हावड़ा : 18 फरवरी से शुरू माध्यमिक परीक्षा को लेकर हावड़ा सिटी पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है. जिले के विभिन्न मुख्य चौराहों पर पुलिस ने हेल्प डेस्क बनाया है. हेल्प डेस्क पर सुबह से लेकर परीक्षा समाप्त होने के बाद तक पुलिस तैनात रहेगी. यहां माध्यमिक परीक्षा शेड्यूल भी लगाया गया है. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2020 2:23 AM

हावड़ा : 18 फरवरी से शुरू माध्यमिक परीक्षा को लेकर हावड़ा सिटी पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है. जिले के विभिन्न मुख्य चौराहों पर पुलिस ने हेल्प डेस्क बनाया है. हेल्प डेस्क पर सुबह से लेकर परीक्षा समाप्त होने के बाद तक पुलिस तैनात रहेगी. यहां माध्यमिक परीक्षा शेड्यूल भी लगाया गया है.

साथ ही जिन स्कूलों में माध्यमिक परीक्षा के सेंटर हैं, उनका भी विवरण यहां लगाया गया है. सलकिया चौरस्ता में बने हेल्प डेस्क में सलकिया हिंदू स्कूल, सलकिया बालिका विद्यालय, सलकिया मिश्रा विद्यालय, घुसुड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सलकिया विद्यापीठ, सलकिया मृगेंद्र दत्ता स्मृति बालिका विद्यालय, सलकिया हनुमान बालिका विद्यालय और सलकिया सावित्री बालिका विद्यालय का उल्लेख किया गया है.

स्कूलों का पता और फोन नंबर भी उपलब्ध हैं.मालिपांचघड़ा थाना के प्रभारी ने बताया कि इस हेल्प डेस्क के माध्यम से हम रोजाना सैकड़ों छात्र-छात्राओं की सहायता कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version