झारखंड से बंगाल जा रही बस हावड़ा में खड़े ट्रक से टकरायी, एक की मौत

हावड़ा (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रविवार तड़के एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरायी. इसमें एक शख्स की मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना उलुबेरिया थाना क्षेत्र के जनबेरिया पुल के पास हुई.... उन्होंने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2020 1:43 PM

हावड़ा (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रविवार तड़के एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरायी. इसमें एक शख्स की मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना उलुबेरिया थाना क्षेत्र के जनबेरिया पुल के पास हुई.

उन्होंने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ, जब 40 यात्रियों से भरी बस झारखंड के जमशेदपुर से लौटकर हावड़ा शहर के दासनगर जा रही थी. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान हुगली जिले के तारकेश्वर निवासी जयराम शील (42) के रूप में हुई है.

शील बस में सहायक का काम करते थे. पुलिस ने बताया कि हादसा तड़के करीब चार बजे हुआ, जिसमें आठ लोग घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को उलुबेरिया सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर बतायी जाती है.