अन्य शहरों की तुलना में सबसे सुरक्षित कोलकाता

बोले सीपी अनुज शर्मा... कोलकाता : देश के अन्य शहरों की तुलना में कोलकाता शहर सबसे सुरक्षित शहर है. यह कहना है कोलकाता पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा का. शनिवार को आइटी फेयर के कार्यक्रम में कोलकाता पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा ने तेलंगाना और उन्नाव की घटनाओं के साथ ही महानगर में महिलाओं की सुरक्षा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2019 2:05 AM

बोले सीपी अनुज शर्मा

कोलकाता : देश के अन्य शहरों की तुलना में कोलकाता शहर सबसे सुरक्षित शहर है. यह कहना है कोलकाता पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा का. शनिवार को आइटी फेयर के कार्यक्रम में कोलकाता पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा ने तेलंगाना और उन्नाव की घटनाओं के साथ ही महानगर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा कि कोलकाता शहर में वैसी स्थिति नहीं है.
कोलकाता काफी सुरक्षित शहर है. उन्होंने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के तथ्यों का हवाला देते हुए कहा कि कोलकाता देश के अन्य शहरों की तुलना में सबसे सुरक्षित है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां अपराध को कम करने के लिए पुलिस ने नजरदारी भी बढ़ायी है.
कोलकाता पुलिस की ओर से कई सारे कदम उठाये जा रहे हैं, जिससे आपराधिक वारदातों में गिरावट आ रही है. मालूम हो कि हाल ही में तारातला, कालीघाट और पंचशायर में हैवानियत की घटनाएं हुई हैं, हालांकि इन मामलों में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.