अयोध्या मामला : हावड़ा समेत कई बड़े स्टेशन हाइ अलर्ट पर

रेल मंत्रालय ने जारी की निर्देशिका... घटना होने पर वीडियो रिकॉर्डिंग करने की सलाह हावड़ा : अयोध्या मामले में सुनवाई के पहले रेल मंत्रालय की ओर से एक निर्देशिका जारी की गयी है जिसमें हावड़ा, सियालदह, बर्दवान सहित अन्य बड़े स्टेशनों को हाइ अलर्ट पर रखा गया है. आरपीएफ व जीआरपी को सर्तक रहने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2019 2:23 AM

रेल मंत्रालय ने जारी की निर्देशिका

घटना होने पर वीडियो रिकॉर्डिंग करने की सलाह
हावड़ा : अयोध्या मामले में सुनवाई के पहले रेल मंत्रालय की ओर से एक निर्देशिका जारी की गयी है जिसमें हावड़ा, सियालदह, बर्दवान सहित अन्य बड़े स्टेशनों को हाइ अलर्ट पर रखा गया है. आरपीएफ व जीआरपी को सर्तक रहने का आदेश दिया गया है. निर्देश मिलने के बाद समूचे हावड़ा स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है. आरपीएफ व जीआरपी को कोई घटना होने पर वीडियो रिकॉर्डिंग करने की सलाह दी गयी है, ताकि हमला को अंजाम देने वाले की पहचान की जा सके. साथ ही स्टेशन परिसर में लगी एक्स रे मशीनों को ठीक से जांच का निर्देश दिया गया है.
पार्सल विभाग में भी निगरानी बढ़ा दी गयी है. डॉग व बम स्क्वाड को भी हमेशा अलर्ट पर रहने को कहा गया है. साथ ही स्टेशन परिसर के उन क्षेत्रों में, जहां मेटल डिटेक्टर डोर नहीं हैं, वहां पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. सामानों की गहनता से तलाशी लेने को कहा गया है.
इसके अलावा ट्रेनों में भी विशेष तलाशी अभियान चलाया जायेगा. कोई व्यक्ति संदिग्ध हालत में स्टेशन के बाहर और अंदर दिखने पर तुरंत उससे पूछताछ करने को कहा गया है. अयोध्या मामले में फैसला अब कभी भी आ सकता है. इसके मद्देनजर स्टेशनों को हाइ अलर्ट पर रखा गया है.