उत्तर और दक्षिण 24 परगना के प्रतिनिधियों और नौकरशाहों से मिलना चाहते हैं राज्यपाल धनखड़

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना जिलों की होने वाली अपनी यात्रा में जिला मजिस्ट्रेटों, नौकरशाहों और निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने की इच्छा जतायी है. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में दोनों जिलों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 19, 2019 1:45 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना जिलों की होने वाली अपनी यात्रा में जिला मजिस्ट्रेटों, नौकरशाहों और निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने की इच्छा जतायी है. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में दोनों जिलों के शीर्ष अधिकारियों को संदेश भेजे गये हैं.

राज भवन की ओर से 17 अक्टूबर को जारी किये गये एक आधिकारिक बयान को उद्धृत करते हुए अधिकारी ने कहा, ‘धनखड़ 24 उत्तरी परगना और 24 दक्षिणी परगना जिले का दौरा 22 अक्टूबर को करेंगे.’

उन्होंने बताया कि उत्तरी 24 परगना के धमखली की यात्रा के दौरान तृणमूल कांग्रेस की बशीरहाट की सांसद नुसरत जहां, संदेशखाली के विधायक सुकुमार महता, जिला परिषद सभाधिपति रेहाना खातून, एडीजी (दक्षिण बंगाल) सहित कई अन्य अधिकारियों के साथ 30 मिनट की बैठक करने की इच्छा है.

वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि दक्षिण 24 परगना में वह सजनेखाली में जॉयनगर सांसद प्रतिमा मंडल, स्थानीय विधायकों, जिला मजिस्ट्रेटों, पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करना चाहते हैं. इस बारे में जहां से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया. वहीं, महता ने बताया कि राज्यपाल से मुलाकात के लिए अभी उनसे संपर्क नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version