ममता का पैर छूते आइजी का VIDEO वायरल, विजयवर्गीय का तंज – ये कैसी व्यवस्था, कैसा लोकतंत्र ?

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जुड़ा एक तथाकथित वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में पश्चिमी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) राजीव मिश्रा वर्दी में सीएम ममता बनर्जी के पैर छूते दिख रहे हैं. महज आठ सेकेंड के इस वीडियो में कई अन्य आला अधिकारियों, नेताओं एवं मंत्रियों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 28, 2019 8:21 PM

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जुड़ा एक तथाकथित वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में पश्चिमी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) राजीव मिश्रा वर्दी में सीएम ममता बनर्जी के पैर छूते दिख रहे हैं.

महज आठ सेकेंड के इस वीडियो में कई अन्य आला अधिकारियों, नेताओं एवं मंत्रियों को देखा जा सकता है, हालांकि प्रभात खबर ने इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है. इसको लेकर राजनीतिक दल भी हमलावर हो गये हैं. भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने वीडियो के साथ ट्वीट किया : दीदी के सामने वर्दी नतमस्तक, पश्चिम बंगाल के पश्चिम जोन के पुलिस आइजी राजीव मिश्रा ने वर्दी में ममता बनर्जी का चरण वंदन किया. ये कैसी व्यवस्था और कैसा लोकतंत्र है?

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री समुद्र के किनारे बैठी हैं. पास में एक केक रखा हुआ है, जिसे काटकर मुख्यमंत्री बांट रही हैं. उनके बाईं ओर परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी बैठे हैं. उनके ठीक पास एडीजी रैंक के एक पुलिस अधिकारी हैं.

मुख्यमंत्री के दाहिनी ओर शिशिर अधिकारी खड़े हैं. उनके दाहिनी ओर आइजी श्री मिश्रा वर्दी में खड़े हैं. मुख्यमंत्री अपने सामने रखे केक का एक टुकड़ा उठाती हैं और अपने सामने खड़े सुरक्षा निदेशक आइपीएस विनीत गोयल को खाने के लिए देती हैं. उसी में से एक टुकड़ा तोड़कर मुख्यमंत्री बगल में खड़े आइपीएस श्री मिश्रा को भी खिलाती हैं.

श्री मिश्रा केक को खा लेते हैं और इसके बाद वे मुख्यमंत्री के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते हैं. उनकी इस हरकत को आसपास खड़े किसी ने अपने मोबाइल में भी कैद कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इस पर प्रतिक्रिया के लिए राजीव मिश्रा से प्रभात खबर ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी है.

* कब की है घटना?

जानकारी के अनुसार यह वीडियो 21 अगस्त का है. 21 अगस्त को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दीघा में मौजूद थीं. वहां जनसंपर्क के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक बैठक की थी. गुरुवार तक दीघा में ही रही थीं.राज्य प्रशासन के शीर्ष सूत्रों ने बताया है कि वीडियो 21 अगस्त का ही है क्योंकि उस दिन सुरक्षा निदेशक आइपीएस विनीत गोयल का जन्मदिन था. जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री ने केक काटा था और सबसे पहले विनीत गोयल को खिलाया था.

वीडियो में विनीत गोयल सादी वर्दी में हैं,लेकिन पैर छूने वाले आइपीएस अधिकारी राजीव मिश्रा ममता के पैर छूकर प्रणाम कर रहे हैं.आइजी पश्चिमी रेंज के पद पर नियुक्त होने से पहले वह कोलकाता पुलिस में पोर्ट प्रशासनिक विभाग के उपायुक्त थे. सेंट्रल प्रशासनिक विभाग के उपायुक्त भी रह चुके हैं और कोलकाता पुलिस के कई अन्य पदों पर उनकी नियुक्ति पूर्व में रही है. उनकी गिनती दक्ष पुलिस अधिकारियों में होती है.

Next Article

Exit mobile version