दीदी के बोलो : बदहाल सड़कें व कचरों की तस्वीरें भेज लोग कर रहे शिकायतें

सिर्फ हेल्पलाइन व वेबसाइट ही नहीं, ट्विटर पर भी लोग बता रहे अपनी समस्या दक्षिण 24 परगना के जिजिरा बाजार में रहनेवाले सतनाम सिंह ने नये ब्रिज की दयनीय स्थिति को लेकर की शिकायत पूर्व मेदिनीपुर के एगरा निवासी शिव शंकर दास ने सड़क की तस्वीर भेज बयां की तकलीफ कोलकाता :आम लोगों की समस्याएं […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 14, 2019 1:49 AM

सिर्फ हेल्पलाइन व वेबसाइट ही नहीं, ट्विटर पर भी लोग बता रहे अपनी समस्या

दक्षिण 24 परगना के जिजिरा बाजार में रहनेवाले सतनाम सिंह ने नये ब्रिज की दयनीय स्थिति को लेकर की शिकायत
पूर्व मेदिनीपुर के एगरा निवासी शिव शंकर दास ने सड़क की तस्वीर भेज बयां की तकलीफ
कोलकाता :आम लोगों की समस्याएं व उनके साथ जनसंपर्क बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दीदी के बोलो अभियान चलाने का निर्देश अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को दे रखा है. इसके लिए एक वेबसाइट व हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. तृणमूल सूत्रों का कहना है कि इस अभियान के तहत लोग न सिर्फ हेल्पलाइन व वेबसाइट में शिकायतें कर रहे हैं, इसके साथ-साथ लोग ट्विटर पर भी अपनी समस्याओं को बता रहे हैं. लोग अपने इलाके से जुड़ी समस्याओं से संबंधित तस्वीरें भी ट्विटर पर भेज कर मुख्यमंत्री का ध्यान अपने इलाके की समस्या की ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं. दक्षिण 24 परगना के जिंजिरा बाजार में रहनेवाले सतनाम सिंह ने ट्विटर पर कहा कि बाटा-
जिंजिरा बाजार ब्रिज की हालत काफी दयनीय है. ब्रिज में गंदगी के अलावा कचरों का अंबार लगा हुआ है. जहां-तहां गड्ढे हो गये हैं, दीदी अपना ध्यान इस ओर भी दीजिये. वहीं पूर्व मेदिनीपुर के कसबागोला स्थित बागमारी गांव के निवासी शिव शंकर दास ने गांव में सड़कों की जर्जर हालत की तस्वीर दीदी को भेजी है. ट्विटर में उसने दीदी से अपना ध्यान इस तरफ आकर्षित करने को कहा है. दोनों ही मामलों में तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने जल्द इन समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी उन्हें दिया है.

Next Article

Exit mobile version