बी2सी श्रेणी के कारोबार को दोगुना करना चाहती है टाटा स्टील
नये अवतार के साथ भारत में पहला संगठित स्टील रिटेल स्टोर ‘स्टीलजंक्शन’ का किया उद्घाटन... कोलकाता : टाटा स्टील लिमिटेड ने अपने बिजनेस टू कस्टमर (बी 2 सी) श्रेणी के कारोबार को अगले पांच वर्ष में दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. वर्तमान समय में कंपनी के कुल कारोबार का 15 प्रतिशत बी2सी श्रेणी से […]
नये अवतार के साथ भारत में पहला संगठित स्टील रिटेल स्टोर ‘स्टीलजंक्शन’ का किया उद्घाटन
कोलकाता : टाटा स्टील लिमिटेड ने अपने बिजनेस टू कस्टमर (बी 2 सी) श्रेणी के कारोबार को अगले पांच वर्ष में दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. वर्तमान समय में कंपनी के कुल कारोबार का 15 प्रतिशत बी2सी श्रेणी से आता है, जिसे कंपनी ने 30 प्रतिशत करने की योजना बनायी है. यह जानकारी शनिवार को टाटा स्टील के सीईओ व एमडी टीवी नरेंद्रन ने दी. शनिवार को श्री नरेंद्रन ने टाटा स्टील के स्टील रिटेल स्टोर ‘स्टीलजंक्शन’ का उद्घाटन किया. यह टाटा स्टील द्वारा भारत में पहली बार संगठित स्टील रिटेल स्टोर खोला है.
इस अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री नरेंद्रन ने बताया कि इस स्टोर की खास बात यह है कि इस स्टोर में ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए चार सेगमेंट-होम डेकोर व गिफ्टिंग, होम बिल्डिंग, होम मेकिंग व घर बनाने में लगने वाले विभिन्न उपकरण एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे.
उन्होंने बताया कि इस पहल से कंपनी अपने बी2सी श्रेणी के कारोबार को और भी विकसित कर पायेगी. इस स्टोर की सफलता के बाद कंपनी द्वारा देश के अन्य हिस्सों में भी इस प्रकार के स्टोर खोले जायेंगे. श्री नरेंद्रन ने बताया कि इस स्टोर में ग्राहकों को कंपनी के उत्पादों को देखने का मौका मिलेगा और ग्राहक इसे कंपनी के ई-सेलिंग प्लेटफॉर्म ‘ आशियाना ‘ के माध्यम से बुक कर पायेंगे. लांचिंग के एक वर्ष के अंदर ही आशियाना ने लगभग 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
ग्रुप के व्यवसाय के सरलीकरण के लिए उठाये कदम, यूरोप व भारत की अनुषंगी कंपनियों का होगा विलय
इस मौके पर श्री नरेंद्रन ने कहा कि ग्रुप के व्यवसाय का सरलीकरण करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि यूरोप में टाटा की 300 से भी अधिक अनुषंगी कंपनियां हैं, ऐसे में सभी कंपनियों की देख-रेख करना संभव नहीं है. इसलिए कंपनी ने अगले कुछ वर्ष में 100 कंपनियों का विलय करने का फैसला किया है, जिसकी इसकी संख्या कम की जा सके. उन्होंने बताया कि भारत में भी टाटा ग्रुप के अंतर्गत लगभग 30 अनुषंगी कंपनियां हैं, इनकी संख्या भी कम की जायेगी. इस अवसर पर कंपनी के स्टील विभाग के उपाध्यक्ष (विपणन व विक्रय) पीयूष गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
