राज्यभर में कहां सभाएं व रैलियां होंगी, इसकी भी होगी घोषणा प्रशांत किशोर की रणनीति का इसे माना जा रहा हिस्सा कोलकाता : राज्य विधानसभा चुनाव को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस की तरफ से राज्यभर में बूथ व ब्लॉक स्तर पर राजनीतिक सभाएं कर लोगों से संपर्क स्थापित करने का सिलसिला शुरू हो गया है. […]
ByPrabhat Khabar Digital Desk|
राज्यभर में कहां सभाएं व रैलियां होंगी, इसकी भी होगी घोषणा
प्रशांत किशोर की रणनीति का इसे माना जा रहा हिस्सा
कोलकाता : राज्य विधानसभा चुनाव को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस की तरफ से राज्यभर में बूथ व ब्लॉक स्तर पर राजनीतिक सभाएं कर लोगों से संपर्क स्थापित करने का सिलसिला शुरू हो गया है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि तृणमूल के राजनीतिक प्रचार को अत्याधुनिक रूप देने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ कालीघाट में स्थित अपने आवास पर घंटों बैठक कर चुकी हैं.
बैठक में प्रचार के नये तरीकों की रणनीति तैयार करने के बाद सोमवार को नजरूल मंच में वह इसे कार्यकर्ताओं के समक्ष रखेंगी. पार्टी सूत्रों का कहना है कि दोपहर को ढाई बजे नजरुल मंच में मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं के बीच खुद अत्याधुनिक प्रचार के तरीकों की घोषणा करेंगी. मौके पर राज्य में आगामी कुछ दिनों में क्या-क्या सभाएं व रैलियां होंगी, इसकी भी घोषणाएं की जायेगी.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ज्यादा से ज्यादा जनसंपर्क बढ़ाने पर जोर दे रही हैं, जिससे लोगों के मन में पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति साफ छवि बना सके. हाल ही में मुख्यमंत्री की कुछ सभाओं में कही गयीं उनकी बातों पर गौर करें, तो प्रत्येक सभा में उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को ब्लॉक व बूथ स्तर पर लोगों के साथ संपर्क स्थापित करने का निर्देश दिया है.
विधायकों की सूची से ब्लॉक स्तर पर होलटाइमर चुनेंगी ममता
हाल ही में इएम बाइपास स्थित तृणमूल भवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यभर के विधायकों के साथ बैठक की थी. बैठक में प्रत्येक विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र से चार पार्टी कार्यकर्ता या अन्य ऐसे लोगों के नाम मांगे गये थे, जिन्हें सोशल मीडिया व विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर का ज्ञान हो.
विधायकों द्वारा सौंपी गयी सूची मिलने के बाद मुख्यमंत्री जल्द ही इन कार्यकर्ताओं को होलटाइम (हर समय के लिए) बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपेगी.
पार्टी सूत्रों की ओर से कहा गया है कि चार कार्यकर्ताओं में से एक पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक व बूथ स्तर पर लोगों से संपर्क साधने का दायित्व होगा. दूसरे पर फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर व विभिन्न सोशल मीडिया के जरिये पार्टी के समाज हित कार्यों को लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी.
बाकी दो में से एक पर वोटर लिस्ट में सुधार करने का दायित्व होगा, जबकि चौथे पर लोगों से संपर्क स्थापित करने की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने व उनके नये निर्देश को ब्लॉक स्तर पर कार्यरत कार्यकर्ता तक पहुंचाना होगा.
इस पूरी कार्रवाई पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद निगरानी रखेंगी. प्रत्येक महीने कार्य की अग्रगति की रिपोर्ट वह खुद लेंगी. ग्राउंट स्तर पर काम करने के पहले पार्टी की तरफ से सभी को इसकी ट्रेनिंग दी जायेगी.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में अप्रत्याशित खराब रिजल्ट आने के बाद से ही संगठन की शक्ति को वापस बल प्रदान करने के लिए तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी लगातार जिला स्तर पर नेता व मंत्रियों के साथ बैठक कर रही हैं.
मुख्यमंत्री ने रेड्डी के निधन पर जताया शोक
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयपाल रेड्डी के निधन पर रविवार को शोक जताया है. सुश्री बनर्जी ने उन्हें एक अनुभवी सांसद और एक अच्छा वक्ता बताया.
उन्होंने ट्वीट किया कि वह जयपाल रेड्डी के निधन से शोकाकुल हैं. एक अनुभवी सांसद, केंद्रीय मंत्री और कुशल वक्ता के तौर पर उनकी योग्यताओं को लोग याद रखेंगे. उनके परिजन और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.