बारिश की फुहारों ने बरसायी राहत की नेमत

कोलकाता : महानगर में पड़ रही प्रचंड गर्मी से आखिरकार शहरवासियों को राहत मिली. इस साल मई में चढ़े पारे ने महानगर को पूरी तरह से झुलसा कर रख दिया. गर्मी से निजात पाने के लिए महानगर के लोग बारिश की राह देख रहे थे. रविवार को जब बारिश हुई तो सबका चेहरा खिल उठा. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 3, 2019 2:03 AM

कोलकाता : महानगर में पड़ रही प्रचंड गर्मी से आखिरकार शहरवासियों को राहत मिली. इस साल मई में चढ़े पारे ने महानगर को पूरी तरह से झुलसा कर रख दिया. गर्मी से निजात पाने के लिए महानगर के लोग बारिश की राह देख रहे थे. रविवार को जब बारिश हुई तो सबका चेहरा खिल उठा.

मौसम विभाग के निदेशक जीके दास के ने बताया कि इस बार मानसून अपने तय समय से पीछे चल रहा है. अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना है. रविवार को हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर थी. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राज्य के विभिन्न जिलों में भारी से मध्यम बारिश होने की अशंका जतायी है.

Next Article

Exit mobile version