अंतिम चरण की तैयारियां पूरी, बूथों पर पहुंचे चुनावकर्मी

मतदाताओं व चुनाव कर्मियों के लिए रहेंगी विभिन्न सुविधाएं कोलकाता : लोकसभा चुनाव के तहत सातवें और आखिरी चरण में रविवार को बंगाल में कुल नौ सीटों के लिए मतदान होंगे. चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं और चुनाव कर्मियों के लिए विभिन्न परिसेवाएं मुहैया करायी जायेंगी. राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बसु […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 19, 2019 2:41 AM

मतदाताओं व चुनाव कर्मियों के लिए रहेंगी विभिन्न सुविधाएं

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के तहत सातवें और आखिरी चरण में रविवार को बंगाल में कुल नौ सीटों के लिए मतदान होंगे. चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं और चुनाव कर्मियों के लिए विभिन्न परिसेवाएं मुहैया करायी जायेंगी. राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बसु ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि मतदाताओं के लिए छांव, पेयजल व अन्य जरूरी सुविधाएं रहेंगी. वरिष्ठ नागरिकों के लिए व्हील चेयर की सुविधा रहेगी. चुनाव कर्मियों के लिए आयोग के नियमानुसार सभी सुविधाएं मुहैया की जायेंगी. श्री बसु ने बताया कि हर बूथ के लिए आपात मैप भी बनाया गया है. इसके तहत अस्पताल व एंबुलेंस का समन्वय भी उसी मुताबिक किया गया है.
एंबुलेंस के इस्तेमाल करने की स्थिति में यह भी पहले से तय है कि उसे किस अस्पताल में ले जाया जायेगा, ताकि समय की बचत हो सके. चुनाव कर्मियों व मतदाताओं की सुरक्षा का भी पूरा बंदोबस्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version