हमारे आस्तीन के सांपों अब हमें काटो मत, दूध पिलाने की जगह मौत की दावत होगी …

कोलकाता : राज्य के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी भारतीय वायुसेना द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षिण शिविरों पर हमला करने का सबूत मांगे जाने पर जमकर बरसे. श्री त्रिपाठी ने श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय एवं फ्रेंड्स ऑफ कोलकाता के तत्वावधान में आयोजित ‘केशरीनाथ त्रिपाठी : एकल काव्य पाठ’ में स्थानीय कलामंदिर प्रेक्षागृह में अपनी रचनाओं का पाठ करते […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 4, 2019 3:59 AM
कोलकाता : राज्य के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी भारतीय वायुसेना द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षिण शिविरों पर हमला करने का सबूत मांगे जाने पर जमकर बरसे.
श्री त्रिपाठी ने श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय एवं फ्रेंड्स ऑफ कोलकाता के तत्वावधान में आयोजित ‘केशरीनाथ त्रिपाठी : एकल काव्य पाठ’ में स्थानीय कलामंदिर प्रेक्षागृह में अपनी रचनाओं का पाठ करते हुए पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के प्रशिक्षिण शिविरों पर वायुसेना के हमले पर जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वीर जवानों के पराक्रम के बावजूद देश के अंदर और बाहर कुछ लोग हमारी सेना के पराक्रम पर सवाल उठा रहे हैं. यह सबूत मांगा जा रहा हैै कि हमले में कितने आतंकी मारे गये हैं?
उन्होंने कविता में अपने भाव प्रकट करते हुए कहा : जब जुल्म की इंतहा होगी, तो बगावत होगी, मुखालिफत मुल्क से करोगे, तो अदावत होगी, हमारी आस्तीन के सांपों अब हमें काटो मत, वरना दूध पिलाने की जगह मौत की दावत होगी…
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हवाई हमले को लेकर मोदी सरकार पर सवाल दागा था. सुश्री बनर्जी ने भारतीय वायुसेना द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षिण शिविरों पर हमला करने का सबूत मांगा था. उन्होंने यह भी कहा था कि विपक्षी दल व जनता अभियान का ब्यैरा जानना चाहते हैं.
दूसरी ओर, राज्यपाल के बयान पर टिप्पणी करते हुए तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्यपाल बीच-बीच में जाग जाते हैं. वह किस तरह की सांप की बात कर रहे हैं. वैसे राज्यपाल ने राज्यपाल की तरह ही बयान दिया है.

Next Article

Exit mobile version