कोलकाता : बुकिंग के बावजूद कंपनी नहीं दे रही है हेलीकॉप्टर, बंगाल में हेलीकॉप्टर पर घमसान जारी

कोलकाता : राज्य में इस समय ‘हेलीकॉप्टर’ पर घमसान जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को पश्चिम बंगाल के रायगंज और बालूरघाट में जनसभा को संबोधित करनेवाले थे, लेकिन उनके हेलीकाॅप्टर को उतरने नहीं दिया गया था. इसके बाद मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ने पुरुलिया में जनसभा को संबोधित किया, लेकिन उनके हेलीकॉप्टर को उतरने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2019 4:58 AM

कोलकाता : राज्य में इस समय ‘हेलीकॉप्टर’ पर घमसान जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को पश्चिम बंगाल के रायगंज और बालूरघाट में जनसभा को संबोधित करनेवाले थे, लेकिन उनके हेलीकाॅप्टर को उतरने नहीं दिया गया था. इसके बाद मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ने पुरुलिया में जनसभा को संबोधित किया, लेकिन उनके हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं दी गयी.

उनका हेलीकॉप्टर झारखंड के बोकारो में उतारा गया और वहां से सड़क के रास्ते वह पुरुलिया पहुंचे. इसी बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर कंपनी एडवांस बुकिंग के बाद भी उन्हें हेलीकॉप्टर नहीं दे रही है.

उन्होंने कहा कि वह कंपनी का नाम नहीं लेंगी. हमनें हेलीकॉप्टर कंपनी से 15 जनवरी को अनुबंध किया था और एडवांस बुकिंग भी की थी. लेकिन कंपनी ने हमें एक फरवरी को बताया कि वह हेलीकॉप्टर प्रदान नहीं कर सकेगी. हालांकि हेलीकॉप्टर कंपनी की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया.