मंत्रिमंडल का विस्तार चार नये चेहरे शामिल

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले 31 माह पुराने राज्य मंत्रिमंडल का गुरुवार को विस्तार किया गया. राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने तापस राय, सुजीत बोस, रत्ना घोष (कर) और निर्मल मांझी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. राज्य मंत्रिमंडल के ये नये चेहरे हैं. समारोह में मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 21, 2018 3:47 AM
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले 31 माह पुराने राज्य मंत्रिमंडल का गुरुवार को विस्तार किया गया. राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने तापस राय, सुजीत बोस, रत्ना घोष (कर) और निर्मल मांझी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. राज्य मंत्रिमंडल के ये नये चेहरे हैं. समारोह में मुख्यमंत्री के साथ उनके कैबिनेट सहयोगी मौजूद रहे.
तापस राय को योजना एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है, जबकि सुजीत बोस दमकल विभाग के स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री होंगे.शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि रत्ना घोष (कर) सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में राज्य मंत्री होंगी, जबकि मांझी को श्रम राज्य मंत्री बनाया गया है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि मंत्रिमंडल में एक मामूली फेरबदल के तहत स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य को आवास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
नये मंत्रियों के विभाग
  • सुजीत बोस : दमकल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
  • तापस राय : योजना व संसदीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
  • डॉ निर्मल माझी : श्रम राज्य मंत्री
  • रत्ना घोष (कर) : एमएसएमइ राज्य मंत्री
  • चंद्रिमा भट्टाचार्य को आवासन विभाग का मिला अतिरिक्त दायित्व

Next Article

Exit mobile version