सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों पर ममता ने कही यह बात

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार यातायात से जुड़े अपराधों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में उठाये गये कदमों से राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आयी है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को यह बात कही.... बनर्जी ने ‘विश्व सड़क यातायात पीड़ित स्मृति दिवस’ के अवसर पर कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2018 1:21 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार यातायात से जुड़े अपराधों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में उठाये गये कदमों से राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आयी है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को यह बात कही.

बनर्जी ने ‘विश्व सड़क यातायात पीड़ित स्मृति दिवस’ के अवसर पर कहा कि उनके अभियान ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ की प्रशंसा सुप्रीम कोर्ट ने भी की है.

उन्होंने कहा, ‘आज सड़क यातायात पीड़ित स्मृति विश्व दिवस है. हमारी सरकार बंगाल में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या कम करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारे #सेफड्राइवसेवलाइफ अभियान ने ऐसी घटनाओं को काफी कम किया है और इसने सुप्रीम कोर्ट की प्रशंसा भी पायी है.’

राज्य सरकार ने वर्ष 2016 में लोगों के बीच ‘सुरक्षित ड्राइविंग और जिम्मेदार सड़क आचरण की भावना’ पैदा करने के लिए अपनी पहल के हिस्से के रूप में इस अभियान को शुरू किया था. हर साल नवंबर के तीसरे रविवार को, सड़क यातायात पीड़ित स्मृति विश्व दिवस के तौर पर मनाया जाता है.