पश्चिम बंगाल : कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल करने के आरोप में 42 गिरफ्तार

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सीआईडी ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के दौरान कथित रूप से कदाचार करते 42 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि जांच विभाग ने सभी 42 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले शुरू कर दिये हैं. अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के एक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 24, 2018 6:07 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सीआईडी ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के दौरान कथित रूप से कदाचार करते 42 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि जांच विभाग ने सभी 42 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले शुरू कर दिये हैं.

अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमें यह सूचना मिली थी कि कांस्टेबल भर्ती के लिये रविवार को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर प्रतिभागी आधुनिक वायरलेस उपकरणों, क्रेडिट कार्ड के आकार में रिसीवर और ईयरफोन का इस्तेमाल करने वाले हैं.’

उन्होंने बताया कि कई प्रतिभागियों ने ये उपकरण अपने जूतों और चप्पलों की तली में छिपा रखा था जिसे जब्त कर लिया गया है. अगर इस उपकरण को मोबाइल फोन से जोड़ लिया जाए तो परीक्षा केंद्र के बाहर से भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने आशंका जतायी कि इस काम में कोई गिरोह भी उन्हें मदद पहुंचा रहा हो सकता है.

उन्होंने बताया कि सीआईडी गिरोह में शामिल लोगों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version