भाजपा के बैनर-झंडे फाड़ने का आरोप

कोलकाता. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली को लेकर उनके स्वागत में लगाये गये बैनर व पार्टी के झंडे फाड़ देने का आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगा है. साल्टलेक के विभिन्न इलाकों में शनिवार सुबह ही भाजपा पार्टी के बैनर व झंडे फटे व बिखरे पाये गये. आरोप है कि रातों-रात तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2018 9:45 AM
कोलकाता. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली को लेकर उनके स्वागत में लगाये गये बैनर व पार्टी के झंडे फाड़ देने का आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगा है. साल्टलेक के विभिन्न इलाकों में शनिवार सुबह ही भाजपा पार्टी के बैनर व झंडे फटे व बिखरे पाये गये. आरोप है कि रातों-रात तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने भाजपा के सारे बैनर व झंडे फाड़ दिये. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह कैखाली से केष्टोपुर तक के सारे रास्ते में पहले से लगे भाजपा के बैनर व फ्लेक्स टूटे व गिरे मिले और उस स्थान पर तृणमूल के झंडे व बैनर लगे पाये गये. इधर भाजपा नेता सोमनाथ चक्रवर्ती ने तृणमूल पर आरोप लगाते कहा कि रातों-रात तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने भाजपा के सारे बैनर व झंडे फाड़ डाले, लेकिन ऐसा कर तृणमूल भाजपा के बढ़ते जनाधार को रोक नहीं सकती है. इधर तृणमूल नेताओं ने भाजपा के इन आरोपों को खारिज किया है.