पश्चिम बंगाल: मौसम विभाग ने कहा- दो दिनों तक जारी रहेगी भारी बारिश

कोलकाता. राज्य में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद शुक्रवार को मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि अगले दो दिनों तक राज्य में भारी बारिश होगी. ज्वार की आशंका को देखते हुए कई इलाकों को हाइ अलर्ट किया गया है. इधर, अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक महानगर समेत आसपास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2018 10:40 PM

कोलकाता. राज्य में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद शुक्रवार को मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि अगले दो दिनों तक राज्य में भारी बारिश होगी. ज्वार की आशंका को देखते हुए कई इलाकों को हाइ अलर्ट किया गया है. इधर, अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक महानगर समेत आसपास के जिलों में अधिक बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग का मानना है कि दो अक्षांश रेखाओं के मध्य से एक चक्रवात गुजर रहा है, जिस कारण अगले दो दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इस बीच महानगर समेत हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, नदिया, बर्दवान, बांकुड़ा, बीरभूम समेत दक्षिण बंगाल के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश की आशंका है. वहीं, उत्तर बंगाल में खासकर कूचबिहार व जलपाईगुड़ी में हल्की बारिश होगी. स्थानीय प्रशासन को सूचित कर दिया गया है कि आपदा या किसी तरह की समस्या से निपटने के लिए पहले से ही तैयार रहें. कुछ नदी के मुहानेवाले इलाको‍ं को अधिक सतर्क कर दिया गया है.