ममता सरकार की इस सौगात से कम आय वालों के हो जाएंगे वारे न्यारे, पूरा होगा ”अपना घर ” का सपना
कोलकाता : राज्य सरकार निम्न व मध्यम आय वर्ग के लोगों का ‘ अपना घर ‘ का सपना पूरा करने जा रही हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘ निजोश्री योजना ‘ बनायी है, जिसके तहत निम्न व मध्यम आय वर्ग के लोगों को राज्य सरकार कम कीमत पर आवास उपलब्ध करायेगी. लोगों की आमदनी के […]
कोलकाता : राज्य सरकार निम्न व मध्यम आय वर्ग के लोगों का ‘ अपना घर ‘ का सपना पूरा करने जा रही हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘ निजोश्री योजना ‘ बनायी है, जिसके तहत निम्न व मध्यम आय वर्ग के लोगों को राज्य सरकार कम कीमत पर आवास उपलब्ध करायेगी. लोगों की आमदनी के अनुसार वन बीएचके व टू बीएचके फ्लैट प्रदान किया जायेगा. यह जानकारी बुधवार को राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने राज्य सचिवालय नवान्न में दी.
गौरतलब है कि बुधवार को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में ही मुख्यमंत्री ने निजोश्री योजना की घोषणा की. बैठक के बाद शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि इस योजना के तहत 15 हजार रुपये तक प्रति माह आय करनेवालों के लिए वन बीएचके व 30 हजार रुपये तक की मासिक आमदनी वालों के लिए टू बीएचके फ्लैट बनाये जायेंगे. यह योजना निम्न व मध्यम वर्गीय लोगों को ध्यान में रख कर तैयार की गयी है.
राज्य के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ उपनगर व पंचायत क्षेत्रों में भी इस योजना को क्रियान्वित किया जायेगा. इस योजना के तहत 378 वर्ग फीट के क्षेत्रफल वाले वन बीएचके फ्लैट की कीमत 7.28 लाख रुपये व 559 वर्गफीट के क्षेत्रफल वाले टू बीएचके फ्लैट की कीमत 9.26 लाख रुपये होगी.
उन्होंने बताया कि विभिन्न नगरपालिका, विकास प्राधिकरण, पंचायत व भूमि विभाग की जमीन पर जी+4 के आवासन भवन तैयार किये जायेंगे. हालांकि, जमीन के लिए राज्य सरकार कोई खर्च नहीं कर रही है. इसलिए सिर्फ इसके कंस्ट्रक्शन खर्च का वहन लोगों को करना होगा.
प्रथम चरण में 50 हजार फ्लैट का होगा निर्माण
शहरी विकास मंत्री ने बताया कि प्रथम चरण में राज्य सरकार ने 50 हजार फ्लैट का निर्माण करने की योजना बनायी है. अगले दो-तीन वर्ष में प्रथम चरण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. फ्लैट वितरण की प्रणाली के बारे में उन्होंने बताया कि लोगों को लॉटरी के माध्यम से फ्लैट मुहैया कराया जायेगा.
इसके लिए शहरी विकास विभाग द्वारा विशेष वेबसाइट तैयार किया जायेगा और लोग वेबसाइट के माध्यम से फ्लैट के लिए आवेदन कर पायेंगे. एक चरण के लिए कोई भी व्यक्ति सिर्फ एक बार ही आवेदन कर सकता है. उन्होंने बताया कि इस योजना को स्थानीय नगरपालिका, विकास प्राधिकरण व सरकारी एजेंसियों के माध्यम से ही क्रियान्वित किया जायेगा.
