कोलकाता : फेसबुक पर फेक प्रोफाइल बना करते थे ठगी, महिला सहित चार गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में दो नाइजेरिया व अफ्रीका के रहनेवाले फेसबुक पर हाई प्रोफाइल लोगों से दोस्ती कर देते थे झांसा विधाननगर साइबर थाने की पुलिस ने बेंगलुरु से दबोचा कोलकाता : फेसबुक पर महिला के नाम से एक नकली प्रोफाइल बनाकर व्यवसाय का प्रलोभन देकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले एक बड़े ठग […]
गिरफ्तार आरोपियों में दो नाइजेरिया व अफ्रीका के रहनेवाले
फेसबुक पर हाई प्रोफाइल लोगों से दोस्ती कर देते थे झांसा
विधाननगर साइबर थाने की पुलिस ने बेंगलुरु से दबोचा
कोलकाता : फेसबुक पर महिला के नाम से एक नकली प्रोफाइल बनाकर व्यवसाय का प्रलोभन देकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले एक बड़े ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए विधाननगर की पुलिस ने एक महिला सहित चार नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. विधाननगर साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी. जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने बेंगलुरु से चारों को दबोचा.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार चारों के नाम स्टीव गोम्स (33), कची अगुगो उर्फ काची (29), जॉनसन हुनामोड़ उर्फ जॉन और संचिता दे हैं. स्टीव बेंगलुरु, कची नाइजेरिया, जॉनसॉन वेस्ट अफ्रीका के रहनेवाले हैं, जबकि संचिता कर्नाटक की रहनेवाली है.
उनके पास से लैपटॉप, दो पासबुक, दो एटीएम और एक पासपोर्ट बरामद किये गये हैं. पीड़ित व्यक्ति का नाम भास्कर घोष है. वह बागुईहाटी का निवासी है. फेसबुक पर अप्रैल 2018 में यूएस की एक महिला के नाम से दोस्ती कर उससे हर्बल प्लांट की बीज सप्लाई करने के नाम पर 18.32 लाख की ठगी की.
महिला ने बीज सप्लाई करने की बात कहकर पहले भारत में अपने एक प्रतिनिधि के तौर पर एक महिला से सम्पर्क करवाकर उससे कुछ एडवांस दिलवाया. फिर दूसरे खेप के लिए अधिक परिमाण में बीज भेजने की बात कहकर पहले 100 पैकेट भेजने की बात कही.
इसके बाद नकली बीज उसके पास भेजवाकर उससे लाखों रुपये ले लिये. इसके बाद खराब बीज देने की शिकायत करने पर जब कोई नहीं आया तो उसे ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला कि बेंगलुरु के जरिये यह गिरोह अपना नेटवर्क चला रहा है. फिर पुलिस ने बेंगलुरु से गिरोह के मास्टर माइंड स्टीव समेत अन्य सदस्यों को दबोचा.
