बीमारी का कारण बताकर सीआइडी दफ्तर नहीं आये भारती घोष के पति

कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाने में दर्ज मामले में पूछताछ के लिए पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक भारती घोष के पति एमवी राजू को सीआइडी मुख्यालय बुलाया गया था. मंगलवार को उन्हें भवानी भवन में स्थित सीआइडी मुख्यालय बुलाया गया था. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक बीमार होने का कारण बताकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 4:06 AM

कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाने में दर्ज मामले में पूछताछ के लिए पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक भारती घोष के पति एमवी राजू को सीआइडी मुख्यालय बुलाया गया था. मंगलवार को उन्हें भवानी भवन में स्थित सीआइडी मुख्यालय बुलाया गया था. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक बीमार होने का कारण बताकर वह मंगलवार को इस मामले में अपना बयान दर्ज कराने भवानीभवन नहीं आये. जल्द वे सीआइडी अधिकारियों के सामने हाजिर होने की बात उन्होंने कही है. लेकिन उनके सीआइडी मुख्यालय में नहीं आने के बाद अब सीआइडी की अगली कार्रवाई क्या होगी, इस बारे में फिलहाल निर्णय नहीं लिया गया है.