एक घंटे की बारिश से कोलकाता जलमग्न

निम्न दबाव के कारण कोलकाता और दक्षिण बंगाल में गुरुवार को हुई भारी बारिश ने महानगर को कुछ घंटों के लिए ठप कर दिया. महज एक घंटे की बारिश में कई इलाके जलमग्न हो गये. कोलकाता नगर निगम के अनुसार, दोपहर एक से 4 बजे के बीच महानगर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई.

By BIJAY KUMAR | August 21, 2025 10:27 PM

कोलकाता

. निम्न दबाव के कारण कोलकाता और दक्षिण बंगाल में गुरुवार को हुई भारी बारिश ने महानगर को कुछ घंटों के लिए ठप कर दिया. महज एक घंटे की बारिश में कई इलाके जलमग्न हो गये. कोलकाता नगर निगम के अनुसार, दोपहर एक से 4 बजे के बीच महानगर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई. सबसे अधिक 112 मिमी बारिश बालीगंज और जोधपुर पार्क में दर्ज की गयी. कालीघाट में 66.8 मिमी, चेतला में 70 मिमी, तपसिया में 99 मिमी, धापा में 72 मिमी, मोमिनपुर में 43 मिमी, जोका में 45 मिमी और बेहला फ्लाइंग क्लब में 37.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. हालांकि कुछ घंटों बाद पानी निकलने से स्थिति सामान्य हो गयी. अलीपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है कि अगले पांच दिनों तक दक्षिण बंगाल में भारी बारिश जारी रहेगी. शुक्रवार और शनिवार को इसकी तीव्रता और बढ़ सकती है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में उथल-पुथल की वजह से शुक्रवार और शनिवार को मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गयी है. इन दो दिनों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. जिलेवार बारिश का अनुमान

शुक्रवार : पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, मुर्शिदाबाद, नादिया, पूर्व बर्दवान, जलपाईगुड़ी.

शनिवार : पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, बांकुड़ा, पश्चिम बर्दवान, मालदा, दक्षिण दिनाजपुर.

रविवार : बीरभूम, पूर्व व पश्चिम बर्दवान, बांकुड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर, मालदा, दक्षिण दिनाजपुर.

अगले 72 घंटे तक राज्यभर में भारी बारिश!

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से राज्यभर में फिर से भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. बताया गया है कि दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों में गुरुवार को गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. विभाग ने चेतावनी दी है कि शुक्रवार और शनिवार को बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है. इस दौरान तटीय और पश्चिमी जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है.

साथ ही, मछुआरों को शुक्रवार और शनिवार को समुद्र में न जाने की सलाह दी गयी है. उत्तर और दक्षिण परगना, हावड़ा, हुगली, कोलकाता, पूर्व पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम और पुरुलिया में भारी बारिश की संभावना है.

वहीं, उत्तर बंगाल में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है. जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर और कालिम्पोंग जिलों में गुरुवार को भारी बारिश होगी. इसके अलावा शनिवार और रविवार को मालदा, उत्तर दिनाजपुर व दक्षिण दिनाजपुर में भी भारी वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि लगातार बारिश से तीस्ता, तोरसा और जलढाका नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है