शेख शाहजहां समेत तीन की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ी

लोकसभा के सातवें व अंतिम चरण के तहत एक जून को बशीरहाट सीट के लिए भी मतदान होगा. बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ही संदेशखाली भी आता है.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 1:12 AM

शाहजहां ने कहा : जिस राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए अरेस्ट किया गया, वह पूरा नहीं होगा

कोलकाता.

लोकसभा के सातवें व अंतिम चरण के तहत एक जून को बशीरहाट सीट के लिए भी मतदान होगा. बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ही संदेशखाली भी आता है. यहां काफी प्रभावशाली माने जाने वाला शेख शाहजहां फिलहाल तृणमूल कांग्रेस से निलंबित है और प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों पर हुए हमले वाले मामले में गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में है. शाहजहां व उसके साथियों पर संदेशखाली में जबरन जमीन हड़पने व महिलाओं पर कथित यौन अत्याचार का भी आरोप है. तीनों की मामलों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) कर रहा है, जबकि धनशोधन से जुड़े मामले की जांच इडी कर रहा है.

शुक्रवार को शाहजहां, उसका भाई शेख आलमगीर और उनका करीबी माने जाने वाले दीदार मोल्ला की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें बशीरहाट महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें फिर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया.

अदालत से निकलने के बाद पत्रकारों के सवाल पर शाहजहां ने अपनी चुप्पी तोड़ी और बशीरहाट में होने वाले मतदान को लेकर टिप्पणी की. उसने कहा : मुझे झूठे मामले में फंसाया गया. मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं. जिस राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें गिरफ्तार किया गया, वह पूरा नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version