सेना से रिटायर होने के बाद बंगाल की जनता की अदालत में ‘जनता का जनरल’

कश्मीर घाटी में अपने मानवीय कार्यों के लिए ‘जनता का जनरल’ नाम से प्रसिद्ध सेना के पूर्व उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सुब्रत साहा दक्षिण कोलकाता के रासबिहारी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनका कहना है कि जनसेवा के अपने काम को जारी रखने के लिए उन्होंने राजनीति का रास्ता चुना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2021 1:16 AM

कोलकाता : कश्मीर घाटी में अपने मानवीय कार्यों के लिए ‘जनता का जनरल’ नाम से प्रसिद्ध सेना के पूर्व उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सुब्रत साहा दक्षिण कोलकाता के रासबिहारी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनका कहना है कि जनसेवा के अपने काम को जारी रखने के लिए उन्होंने राजनीति का रास्ता चुना है.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य श्री साहा ने कहा कि बंगाल की सेवा करने की उनकी इच्छा ही उन्हें राजनीति में लायी. श्रीनगर स्थित 15 (चिनार) कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग रह चुके सुब्रत साहा ने कहा, ‘मेरे लिए यह जनसेवा करने का रास्ता है, अपने जीवन के 40 साल मैंने सेना के जरिए राष्ट्र की सेवा में बिताये.’

Also Read: बेबुनियाद दावे कर रहीं ममता बनर्जी, तृणमूल सुप्रीमो के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा- जो वोटर को डरायेगा, उस पर कार्रवाई होगी
बंगाल का पतन हमने अपनी आंखों से देखा है

सितंबर, 2014 में श्रीनगर घाटी में आयी विनाशकारी बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों के लिए उनकी काफी सराहना हुई थी. सुब्रत साहा सेना के उप प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उन्होंने कहा, ‘आप सीमा पर हैं, तब भी वास्तव में आप जनसेवा ही कर रहे होते हैं.’ सुब्रत साहा ने कहा, ‘बंगाल का पतन हमने अपनी आंखों के सामने देखा है.’

Also Read: सातवें चरण में 5 जिलों की 34 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, जानें क्या है चुनाव का गणित
रासबिहारी में सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता का विषय

उन्होंने दावा किया कि जिन राज्यों में भाजपा सत्ता में है, वहां काफी सराहनीय बदलाव हो रहे हैं. श्री साहा ने वामदल और तृणमूल कांग्रेस पर बीते 44 वर्षों में राज्य की क्षमताओं को नष्ट करने का आरोप लगाया. रासबिहारी में सोमवार (26 अप्रैल) को चुनाव होने हैं. जनरल साहा ने कहा, ‘रासबिहारी क्षेत्र में सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता का विषय है.’

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version