केंद्र की सत्ता में आये तो हम एनआरसी को खत्म कर देंगे:ममता

तृणमूल सुप्रीमो ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन केंद्र की सत्ता में आता है, तो मैं आश्वासन देती हूं कि एनआरसी को खत्म कर दिया जायेगा. हम ऐसे कानून लायेंगे, जो आदिवासियों को उनकी जमीन पर स्थायी अधिकार सुनिश्चित करेंगे.

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 5:17 PM

मुख्यमंत्री ने झाड़ग्राम व घाटाल में कीं जनसभाएं खड़गपुर में किया रोड शो

एजेंसियां, खड़गपुर

मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पश्चिम मेदिनीपुर एवं झाड़ग्राम जिले में तीन चुनावी रैलियां कीं. उन्होंने खड़गपुर में रोड शो किया, जबकि घाटाल एवं झाड़ग्राम लोकसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं कीं. इस दौरान वह मोदी सरकार पर जमकर बरसीं. झाड़ग्राम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य एनआरसी लागू कर आदिवासियों को जड़ से उखाड़ना है और अंततः उन्हें उनके भूमि अधिकारों से वंचित करना है.

उन्होंने जोर दिया कि उनकी सरकार आदिवासियों के भूमि अधिकारों की सुरक्षा के लिए समर्पित है. उन्होंने कहा कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए पहले ही एक कानून पारित कर दिया है कि आदिवासी अपनी पैतृक भूमि पर निवास कर सकें. लेकिन भाजपा एनआरसी के जरिए आदिवासियों, कुड़मियों और अन्य पिछड़ी जातियों को बाहर निकालना चाहती है और उनके बीच लड़ाई कराना चाहती है. लेकिन मैं अपनी आखिरी सांस तक उनकी रक्षा करने की कसम खाती हूं. तृणमूल सुप्रीमो ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन केंद्र की सत्ता में आता है, तो मैं आश्वासन देती हूं कि एनआरसी को खत्म कर दिया जायेगा. हम ऐसे कानून लायेंगे, जो आदिवासियों को उनकी जमीन पर स्थायी अधिकार सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version