डेंगू को लेकर हावड़ा नगर निगम सतर्क लोगों को जागरूक कर रही विशेष टीम
डेंगू की रोकथाम के लिए हावड़ा नगर निगम ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. निगम की ओर से एक विशेष टीम बनायी गयी है.
संवाददाता, हावड़ा. डेंगू की रोकथाम के लिए हावड़ा नगर निगम ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. निगम की ओर से एक विशेष टीम बनायी गयी है. यह टीम लोगों को घर-घर जाकर डेंगू से बचने का उपाय बता रही है. इस बारे में पूछे जाने पर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के वाइस-चेयरमैन सैकत चौधरी ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी डेंगू को लेकर निगम सतर्क हो गया है. टीम में कुछ नये लोगों को शामिल किया गया है. ये सभी लोगों को जागरूक कर रहे हैं और लीफलेट भी बांटे जा रहे हैं. श्री चौधरी ने कहा कि निकासी व्यवस्था पर भी निगम का ध्यान है. पिछले डेढ़ महीने से निकासी व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए काम शुरू हो गया है. जलजमाव अधिक समय तक न हो, इसके इंतजाम किये जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले साल डेंगू से आठ लोगों की मौत हुई थी, जबकि एक हजार से अधिक लोग डेंगू की चपेट में आये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
