तूफान से निबटने को हालीशहर नगरपालिका भी मुस्तैद

चक्रवाती तूफान रेमाल के प्रभाव से रविवार एवं सोमवार को जिले में 70-80 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने और की भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 1:24 AM

हालीशहर. चक्रवाती तूफान रेमाल के प्रभाव से रविवार एवं सोमवार को जिले में 70-80 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने और की भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. इससे मुकाबले के लिए हालीशहर नगरपालिका तैयार है. नगरपालिका में क्विक रिस्पांस टीम गठित की गयी है, पेड़ गिरने, तार टूटने अथवा किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर यह टीम तुरंत मौके पर पहुंचेगी. माइकिंग कर लोगों को तूफान के संभावित खतरों के प्रति सतर्क किया गया है. एग्जीक्यूटिव अधिकारी रमा प्रसाद मंडल ने बताया कि नगरपालिका में निगरानी के लिए कंट्रोल रूम खोला गया है. दो दिनों के लिए सफाईकर्मियों यों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गयी हैं. बिजली विभाग के सब-स्टेशन मैनेजर को भी दोनों दिन तैनात रहने के लिए कहा गया है. इधर, नदी से सटे वार्ड 21 के पार्षद जियाउल हक ने घूम-घूम कर लोगों को तूफान के प्रति सतर्क किया. उन्होंने तूफान के समय घर से बाहर नहीं निकलने तथा पेड़ और जर्जर इमारतों के नीचे नहीं खड़े रहने की लोगों को हिदायत दी. साथ ही पर्याप्त जल संग्रह कर लेने को भी कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version