सरकारी बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

इंजन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 12:25 AM

– इंजन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान

कोलकाता. हावड़ा से रामनगर की तरफ जा रही एक सरकारी बस में आग लगने से यात्रियों में कुछ पल के लिए दहशत फैल गयी. हालांकि, सभी को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. यह घटना हेस्टिंग्स थाना क्षेत्र स्थित खिदिरपुर रोड पर गुरुवार सुबह 9.15 बजे हुई. दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले आग की लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया था. बस धू-धूकर जलने लगी. इसी बीच एक दमकल इंजन मौके पर पहुंचा. एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर नियंत्रण पा लिया. घटना में बस का अधिकतर हिस्सा जलकर राख हो गया. दमकलकर्मियों का प्राथमिक अनुमान है कि इंजन में शॉर्ट सर्किट होने के कारण बस में आग लगी. घटना के कारण काफी देर तक वहां अफरातफरी की स्थिति बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version