धापा : मोबिल कारखाने में लगी भीषण आग, धुएं से भरा इलाका

ईएम बाइपास में धापा के माठपुकुर इलाके में स्थित एक मोबिल कारखाने में मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे भीषण आग लग गयी. कुछ ही देर में पूरा इलाका काले धुएं से भर गया. खबर पाकर दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. प्रगति मैदान थाने की पुलिस ने कारखाने के आसपास रहने वाले लोगों को वहां से सुरक्षित हटाया. चार घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग बुझाने में सफलता पायी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 11:00 PM

कोलकाता.

ईएम बाइपास में धापा के माठपुकुर इलाके में स्थित एक मोबिल कारखाने में मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे भीषण आग लग गयी. कुछ ही देर में पूरा इलाका काले धुएं से भर गया. खबर पाकर दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. प्रगति मैदान थाने की पुलिस ने कारखाने के आसपास रहने वाले लोगों को वहां से सुरक्षित हटाया. चार घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग बुझाने में सफलता पायी. स्थानीय लोगों का कहना था कि कारखाना संकरी गली के भीतर है. इस कारण दमकलकर्मियों को वहां पहुंचने में काफी परेशानी उठानी पड़ी. दमकलकर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की. घटनास्थल पर पहले तीन दमकल इंजन आये और दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गये. इसके बाद एक-एक कर 10 इंजन पहुंच गये. दमकलकर्मियों का कहना है कि कारखाने में भारी मात्रा में केमिकल होने के कारण आग बुझाने में फोम का इस्तेमाल करना पड़ा. कारखाने में मौजूद केमिकल भरे ड्रम में रह-रहकर विस्फोट हो रहे थे, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गये थे. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. आग कैसे लगी, इसकी जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि बुधवार को फॉरेंसिक विभाग की टीम घटनास्थल का दौरा करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है