चुरूलिया गांव के एक घर में लगी आग, मची अफरा-तफरी

जामुड़िया थाना क्षेत्र के चुरूलिया गांव के एक घर में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 12:39 AM

जामुड़िया . जामुड़िया थाना क्षेत्र के चुरूलिया गांव के एक घर में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. आग शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे लगी. स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देखीं, तो उसे बुझाने में जुट गये. हालांकि सूचना पाकर कुछ ही देर में दमकलकर्मी एक इंजन के साथ वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. घर के मालिक समीर मंडल फिलहाल जामुड़िया के बोरिंगडांगा इलाके में रहते हैं. कुछ दिनों बाद चुरूलिया गांव में नजरुल मेला लगनेवाला है. उसके मद्देनजर समीर मंडल अपने घर में रंग-रोगन कराने आये थे. तभी उन्हें घर के अंदर धुआं निकलता दिखा. देखते-देखते आग पूरे घर में फैल गयी. पहले स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गयी. फिर बाद में दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. घर के अंदर के सारे फर्नीचर व अन्य सामान जल कर राख हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version