तृणमूल शिक्षा सेल का राजभवन अभियान 17 को

अब राज्यपाल के पदत्याग की मांग पर तृणमूल शिक्षा सेल ने राजभवन अभियान की घोषणा की है. सेल के चेयरमैन व शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि यह अभियान 17 मई को चलाया जायेगा.

By Prabhat Khabar Print | May 14, 2024 10:09 PM

कोलकाता.

राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस पर राजभवन की एक महिला कर्मचारी द्वारा लगाये गये दुर्व्यवहार के आरोप को लेकर तृणमूल लगातार उनपर निशाना साध रही है. अब राज्यपाल के पदत्याग की मांग पर तृणमूल शिक्षा सेल ने राजभवन अभियान की घोषणा की है. सेल के चेयरमैन व शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि यह अभियान 17 मई को चलाया जायेगा. इसमें विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों के शिक्षक भी शामिल होंगे. अभियान के तहत डोरिना क्रासिंग से एक रैली निकाली जायेगी, जो राजभवन की ओर जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version