West Bengal Crime News:फिर फर्जी कॉल सेंटर का हुआ भंडाफोड़, छह महिलाओं समेत आठ गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों के अनुसार एक निजी मोबाइल नेटवर्क कंपनी के नाम पर मकान मालिकों से उनके घरों में टावर लगवाने का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर मोटी रकम का लालच देकर ठगी की जाती थी. पुलिस को गोपनीय सूत्रों से इस फर्जीवाड़े की जानकारी पहले से ही थी.

By Prabhat Khabar | March 11, 2023 12:44 PM

कोलकाता

घर में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. विधाननगर कमिशनरेट के इलेक्ट्रॉनिक्स थाने की पुलिस ने सेक्टर पांच स्थित एक बहुमंजिली इमारत की 11वीं मंजिल पर फर्जी कॉल सेंटर में छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस ने यहां से 13 मोबाइल फोन और कई फर्जी दस्तावेज जब्त किये.

Also Read: West Bengal News- ग्रुप-सी के 842 कर्मचारियों को बर्खास्त करने का आदेश

पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में छह महिलाओं सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए अत्याधुनिक कार्यालय व खूबसूरती से सजाया गया फ्रंट डेस्क तैयार किया गया था. यहां फ्रंट व्यू, होम कार रिपेयर और कार वॉश सर्विस ऑफर की जाती थी.

Also Read: West-Bengal News-आज ऑफलाइन रहेंगे ओला-उबर चालक कैब मिलने में हो सकती है परेशानी

लेकिन इसके पीछे ठगी का धंधा चलाया जा रहा था. पुलिस सूत्रों के अनुसार एक निजी मोबाइल नेटवर्क कंपनी के नाम पर मकान मालिकों से उनके घरों में टावर लगवाने का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर मोटी रकम का लालच देकर ठगी की जाती थी. पुलिस को गोपनीय सूत्रों से इस फर्जीवाड़े की जानकारी पहले से ही थी.

Also Read: West Bengal News: ट्विंकल हत्याकांड की CBI जांच के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखेंगी अग्निमित्रा पाल

गौरतलब है कि इससे पहले भी साॅल्टलेक इलाके में कई फर्जी कॉल सेंटरों का पर्दाफाश किया जा चुका है. इस बार पुलिस ने एक और फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है. इस ठगी के चक्रव्यूह में और कौन-कौन शामिल हैं, कितने लोगों से ठगी कर चुके हैं. पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Also Read: West-Bengal News- नदिया में पुलिस की गाड़ी पर बमबाजी के मामले में और दो लोग गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version