एचएस में हावड़ा के स्कूलों का बेहतरीन प्रदर्शन

माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में हावड़ा जिले के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस वर्ष 12वीं की छात्रा सुकृती मंडल ने जिले में टॉप किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 1:56 AM

माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में जिले के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस वर्ष 12वीं की छात्रा सुकृती मंडल ने जिले में टॉप किया है. सांकराइल अभय चरण हाइ स्कूल की छात्रा सुकृति मंडल टॉप-10 में अपनी मौजूदगी दर्ज करायी है. उसने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. जिले के स्कूलों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है. कुछ प्रमुख स्कूलों के परिणाम इस प्रकार हैं…

श्री जैन विद्यालय हावड़ा (गर्ल्स)

श्री जैन विद्यालय हावड़ा गर्ल्स की प्रधानाध्यापिका मौसमी घोषाल ने बताया कि इस बालिका विभाग में 325 छात्राएं प्रथम से एवं 44 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुईं. कॉमर्स विभाग में 467 अंक प्राप्त कर दिव्या गोयनका प्रथम स्थान पर रहीं. 465 अंक के साथ मानसी काबरा द्वितीय, 453 अंक के साथ प्रिया प्रसाद तृतीय स्थान पर रहीं. वहीं, साइंस में 458 अंक प्राप्त कर सांजना बरनवाल प्रथम, 457 अंक पाकर रिद्धि अग्रवाल द्वितीय और स्वेता 447 अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे. कला संकाय में 465 अंक पाकर शिवानी तिवारी प्रथम, श्रेया सिंह 444 अंक पाकर द्वितीय और स्वेता तिवारी 416 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे.

श्री जैन विद्यालय हावड़ा (ब्वॉयज )

श्री जैन विद्यालय हावड़ा ब्वॉयज विभाग का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. प्रिंसिपल इंदु जोसेफ चौधरी ने बताया कि इस वर्ष कुल 229 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिसमें प्रथम श्रेणी से 145 और शेष सभी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. कॉमर्स में छात्र राहुल कुमार 469 अंक प्राप्त कर प्रथम, हर्षित सिंह एवं करण साव 439 अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं 431 अंक पाकर राहुल थापा तृतीय स्थान पर रहे. साइंस में मोहम्मद अर्सलान 459 अंक प्राप्त कर प्रथम, सूरज साह 422 अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं शिवम कुमार सिंह 414 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे.

सोहनलाल देवरालिया बालिका विद्यालय

सोनहलाल देवरालिया बालिका विद्यालय में रेशमी मिश्रा (कॉमर्स) ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं, द्वितीय स्थान पर 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उर्मिला दोरा और 89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर श्वेता पांडेय तृतीय स्थान पर रहीं. आर्ट्स में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर खुशबू खातून प्रथम स्थान पर रही. द्वितीय स्थान पर 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दिव्या तिवारी और 86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दीशु कुमारी साह रहे. सचिव राजेंद्र सिंह ने बेहतर नतीजों के लिए सभी को बधाई दी है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि स्कूल के विद्यार्थी आगे भी इसी प्रकार उत्कृष्टता के नये आयाम स्थापित करते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version