मतदान कार्य में दिव्यांग शिक्षक ने जिम्मेवारी निभाने की ली प्रतिज्ञा

जहां कई सरकारी कर्मचारी चुनाव कार्य से मुक्ति चाहते हैं. वहीं, दिव्यांग शिक्षक भानुप्रकाश दे ने इस कार्य में अपनी रुचि दिखा कर प्रशंसा प्राप्त की है.

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 1:57 AM

हुगली. जहां कई सरकारी कर्मचारी चुनाव कार्य से मुक्ति चाहते हैं. वहीं, दिव्यांग शिक्षक भानुप्रकाश दे ने इस कार्य में अपनी रुचि दिखा कर प्रशंसा प्राप्त की है. प्रशिक्षण के बाद, भानुप्रकाश ने अपनी जिम्मेदारी निभाने का वादा किया. उनके बायें हाथ की कलाई का हिस्सा नहीं है. दस्तावेजों की जांच के बाद, उनका नाम चुनाव कार्य से हटा दिया गया था. इस पर हुगली के हरिपाल के द्वारहट्टा राजेश्वरी इंस्टीट्यूशन के इतिहास के शिक्षक भानुप्रकाश निराश हो गये थे. उन्होंने प्रशासन से अपील की कि उन्हें सरकारी कर्मचारी के रूप में चुनाव कार्य से वंचित न किया जाये. उनकी अपील को जिला चुनाव कार्यालय और प्रशासन ने स्वीकार कर लिया. उन्होंने बताया कि दिव्यांग लोगों के साथ विशेष बूथ पर उन्हें मतदानकर्मी के रूप में नियुक्त किया जाये. उन्होंने पहले से ही प्रशिक्षण ले रखा है. जिलाधिकारी मुक्ता आर्य ने खुद प्रशिक्षण केंद्र में जाकर भानुप्रकाश की प्रशंसा की. जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, हर जिले में दिव्यांग लोगों के लिए बूथ होंगे. हुगली में भी ऐसा ही एक बूथ होगा. उसी बूथ में दिव्यांग सरकारी कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी जायेगी. भानुप्रकाश उसी बूथ में कार्यभार संभालेंगे. जहां कई सरकारी कर्मचारी मतदान कार्य से मुक्ति चाहते हैं, वहीं भानुप्रकाश की इस रुचि के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी प्रशंसा की है. प्रशासन के इस कदम से हरिपाल के इस शिक्षक ने संतोष व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version