Coronavirus : कोलकाता पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों को दी चेतावनी, कहा-कार्रवाई होगी

Coronavirus Kolkata Police कोलकाता पुलिस ने कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बुधवार को चेतावनी दी.

By Rajneesh Anand | March 18, 2020 1:15 PM

कोलकाता : कोलकाता पुलिस ने कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बुधवार को चेतावनी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में कोलकाता पुलिस मुख्यालयों और पुलिस थानों में विशेष दल गठित किए गए हैं.

आईपीएस अधिकारी ने कहा, ‘‘फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हम ऐसी चीजों को हल्के में नहीं लेंगे.यह आकस्मिक स्थिति है और झूठी तथा अपुष्ट खबरें फैलाने से लोगों के बीच घबराहट पैदा हो सकती है.” उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस की साइबर शाखा कोविड-19 पर फर्जी सूचना फैलाने की किसी भी कोशिश को रोकने के लिए इंटरनेट पर चौबीसों घंटे निगरानी रख रही है. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘विशेष अभियान के तहत हमारे अधिकारी लोगों को समझाएंगे कि कैसे झूठी खबरें और गलत सूचना कानून एवं व्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकती हैं तथा भ्रम पैदा कर सकती हैं.

वे नागरिकों को अपुष्ट सूचना या तस्वीरों को आगे प्रेषित करने से बचने के लिए कहेंगे. सभी पुलिस थानों को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.” इस बीच, शहर के पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘अफवाहों पर ध्यान मत दो. भरोसा करने से पहले तथ्यों की पुष्टि करें. कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियात बरते. सुरक्षित रहे. स्वस्थ रहे.”

Next Article

Exit mobile version