चौथे चरण के चुनाव में 406 कंपनी केंद्रीय बलों को तैनात करेगा आयोग

राज्य में पहले व दूसरे दौर का चुनाव शांतिपूर्ण रहा

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 11:12 PM

कोलकाता. राज्य में पहले व दूसरे दौर का चुनाव शांतिपूर्ण रहा. इस दोनों चरणों के चुनाव के बाद आयोग अब चौथे चरण के चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराये जाने की तैयारियों में जुटा हुआ है. राज्य में पहले दौर के चुनाव में तीन सीटों के लिए कुल 263 कंपनी केंद्रीय बलों को तैनात किया गया था. अब धीरे-धीरे केंद्रीय बलों की संख्या बढ़ायी जा रही है. चौथे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव आयोग बंगाल के लिए जितनी केंद्रीय बल की मांग की है, वह चौंकाने वाला है. आयोग के सूत्रों के अनुसार, चौथे चरण में आठ केंद्रों पर मतदान के लिए गृह मंत्रालय से रिकॉर्ड संख्या में 750 कंपनी फोर्स की मांग की गयी है. सात मई को होने वाले तीसरे चरण के चुनाव के लिए आयोग को कुल 406 कंपनी केंद्रीय बल दी जायेगी. सूत्रों के मुताबिक, राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) की ओर से दिल्ली को सूचित किया गया है कि चौथे चरण में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए कम से कम 406 कंपनी केंद्रीय बलों को तैनात किया जाये. आयोग के सूत्रों के अनुसार, इस रिकॉर्ड संख्या में बल मांगने का निर्णय उन आठ केंद्रों की सुरक्षा रिपोर्ट और विभिन्न चुनावी आंकड़ों को देखने के बाद ही लिया गया, जहां चौथे चरण में मतदान होना है. विशेष पुलिस पर्यवेक्षक से चर्चा कर पूर्व में हुए उपद्रवों पर चर्चा की गयी. चौथे चरण में 13 मई को दक्षिण बंगाल के चार जिलों के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. ये हैं कृष्णानगर, राणाघाट, बोलपुर, बीरभूम, बर्दवान पूर्व, बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल और बहरमपुर. इनमें से बीरभूम और बहरमपुर में पूर्व के चुनावों में हिंसा की घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे में यहां संवेदनशील बूथों की संख्या काफी अधिक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version