सीएम ममता बनर्जी ने कहा राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं भारतीय छात्र, विश्व शांति की पहल करे सरकार

ममता बनर्जी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि युद्ध प्रभावित यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाना केंद्र की जिम्मेदारी है और केंद्र सरकार को यह समझना चाहिए कि राजनीति से ज्यादा मानवता महत्वपूर्ण है. उन्होंने केंद्र की एनडीए सरकार से शांति वार्ता में अगुआई करने का भी आग्रह किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2022 11:21 AM

कोलकाता : रूस के द्वारा किए जा रहे युद्ध के दौरान यू्क्रेन से भारतीय छात्रों और नागरिकों की निकासी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को समझना चाहिए कि राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण भारतीय छात्र और नागरिक हैं. इसके साथ ही, उन्होंने केंद्र सरकार से विश्व शांति के लिए पहल करने की अपील की है.

शांति वार्ता में अगुआई करे भारत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि युद्ध प्रभावित यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाना केंद्र की जिम्मेदारी है और केंद्र सरकार को यह समझना चाहिए कि राजनीति से ज्यादा मानवता महत्वपूर्ण है. उन्होंने केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार से शांति वार्ता में अगुआई करने का भी आग्रह किया.

भारतीयों को वापस लाना केंद्र की जिम्मेदारी

ममता बनर्जी ने कहा कि युद्ध प्रभावित यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. केंद्र सभी फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करे. मैं युद्ध के नहीं, शांति के पक्ष में हूं. कोरोना महामारी ने पहले ही बहुत कुछ तबाह कर दिया है. भारत विश्व शांति बनाए रखने के लिए बातचीत का नेतृत्व कर सकता है.

Also Read: यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में कहां फंस रहा पेच, बता रहे हैं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू
यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत से आहत हैं ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी ऐसे वक्त आई है, जब यूक्रेन के खारकीव शहर में मंगलवार को गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई, जो कर्नाटक के हावेरी जिले का निवासी था. रूस के हमले के बाद यूक्रेन में जारी युद्ध में यह किसी भारतीय व्यक्ति की मौत का पहला मामला है. बनर्जी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के वास्ते प्रचार करने के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से बात कर रही थीं.

Also Read: नरेंद्र मोदी सरकार ने भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के लिए इंटरनेशनल ट्रैवल एडवाइजरी में किये ये संशोधन
छात्रों का जीवन राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण

उन्होंने कहा कि राजनीति से ज्यादा जरूरी है मानवता और केंद्र सरकार को इस बात का अहसास होना चाहिए. छात्रों का जीवन राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण है. यह पूछे जाने पर कि क्या सर्वदलीय बैठक के उनके अनुरोध पर कोई प्रतिक्रिया मिली है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने अपना कर्तव्य निभाया है. अब यह उन्हें तय करना है. शायद वे चुनाव में व्यस्त हैं.

Next Article

Exit mobile version