WB News : नारद स्टिंग के मामले में सीबीआई ने मैथ्यू को फिर किया तलब

WB News : स्टिंग ऑपरेशन कथित तौर पर नारद न्यूज पोर्टल के मैथ्यू सैमुअल ने किया था. यह मामला कलकत्ता हाइकोर्ट तक पहुंचा. मार्च, 2017 में हाइकोर्ट ने स्टिंग ऑपरेशन की सीबीआई जांच का आदेश दिया. सीबीआई के समानांतर ईडी भी इस मामले की जांच कर रही है.

By Shinki Singh | March 27, 2024 6:37 PM

WB News : नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने फिर मैथ्यू सैमुअल को पूछताछ के लिए तलब किया है. उन्हें चार अप्रैल को यहां निजाम पैलेस स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय आने को कहा गया है. हालांकि, सैमुअल ने सीबीआई को भेजे गये नोटिस के जवाब में एक पत्र दिया है. सूत्रों के अनुसार, मैथ्यू ने पत्र में कहा है कि उनके आने-जाने और ठहरने के खर्च का भुगतान किये बिना उनका कोलकाता आना संभव नहीं है. मैथ्यू ने केंद्रीय जांच एजेंसी के नोटिस पर तंज कसते हुए इसे लोकसभा चुनाव के पहले ”सियासी नाटक” करार दिया है. लोकसभा चुनाव के पहले नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी फिर सक्रिय हो गयी है. सैमुअल को तीन महीने पहले भी पूछताछ के लिए तलब किया गया था.

सीबीआई को कुछ और नयी जानकारी और तथ्य मिले

बताया जा रहा है कि इस मामले में सीबीआई को कुछ और नयी जानकारी और तथ्य मिले हैं. उस जानकारी के आधार पर ही सैमुअल को तलब किया गया है. सूत्रों के अनुसार, सैमुअल ने पत्रकारों के समक्ष कहा कि वह नारद स्टिंग मामले की अब तक की जांच के नतीजे से निराश हैं. उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी के नोटिस पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले यह समन केवल एक ‘राजनीतिक नाटक’ है. मैं इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने को तैयार नहीं हूं. क्या आगे की जांच आवश्यक समझी जानी चाहिए? मैं अनुरोध करता हूं कि कलकत्ता उच्च न्यायालय से निर्देश लिया जाये. मैं किसी भी ‘राजनीतिक नाटक’ का हिस्सा नहीं बनना चाहता.

ममता बनर्जी पर टिप्पणी करके खुद कटघरे में खड़े हो गये दिलीप घोष, पार्टी ने भेजा नोटिस

मैथ्यू ने कहा,कम समय में कोलकाता पहुंच पाना मुश्किल

मैथ्यू ने यह भी कहा कि चूंकि वह अब बेंगलुरु में हैं, इसलिए वह इतने कम समय में कोलकाता नहीं पहुंच पायेंगे. उन्होंने मांग की कि अगर सीबीआई उन्हें कोलकाता बुलाना चाहती है, तो बेहतर होगा कि वे (सीबीआई) उनकी यात्रा और होटल का खर्च वहन करें. गौरतलब है कि राज्य में वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव से पहले नारद स्टिंग टेप के सामने आने से सियासी गलियारों में हलचल मच गयी थी. स्टिंग की वीडियो (जिसकी सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है) में राजनीति से जुड़े कुछ व्यक्तियों को एक काल्पनिक कंपनी के नुमाइंदों से रुपये लेते दिखाया गया था. स्टिंग ऑपरेशन कथित तौर पर नारद न्यूज पोर्टल के मैथ्यू सैमुअल ने किया था. यह मामला कलकत्ता हाइकोर्ट तक पहुंचा. मार्च, 2017 में हाइकोर्ट ने स्टिंग ऑपरेशन की सीबीआई जांच का आदेश दिया. सीबीआई के समानांतर ईडी भी इस मामले की जांच कर रही है.

पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी को लेकर दिये गये बयान पर दिलीप घोष ने जताया खेद

Next Article

Exit mobile version