WB News : 1000 रुपये मिलने के लालच में 4.70 करोड़ के सोने की तस्करी में पकड़ी गयी तीन महिलाएं

WB News : बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के 32वीं बटालियन की महिला जवानों ने गेदे सीमा पर तीन महिलाओ को 20 सोने के बिस्कुटों, 4 सोने की ईंटे व 8 सोने की ईंटो के टुकड़ो के साथ पकड़ा. वे महिलाएं गेदे से सियालदह के लिए रवाना होनेवाली ट्रेन में सवार होनेवाली थी.

By Shinki Singh | March 29, 2024 6:44 PM

कोलकाता,विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने सोने की तस्करी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नदिया जिले में स्थित बांग्लादेश सीमा पर 4.70 करोड़ रुपये कीमत का 7 किलो सोने की तस्करी करने के आरोप में तीन महिला तस्करो को पकड़ा है. इन महिलाओं से सोना लेने आये डीलर को भी बीएसएफ (BSF) जवानों ने पकड़ लिया है. पकड़ी गयी महिलाओं की पहचान अपर्णा विश्वास, आशिमा मुहुरी और मिताली पाल बताये गये हैं. तीनों गेदे इलाके के माझेरपाड़ा गांव की रहनेवाली बतायी गयी हैं. इनके साथ पकड़े गये स्वर्ण डीलर सौमेन विश्वास को भी पकड़ने में बीएसएफ को सफलता मिली है.

कैसे हुई गिरफ्तारी
बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के 32वीं बटालियन की महिला जवानों ने गेदे सीमा पर तीन महिलाओ को 20 सोने के बिस्कुटों, 4 सोने की ईंटे व 8 सोने की ईंटो के टुकड़ो के साथ पकड़ा. वे महिलाएं गेदे से सियालदह के लिए रवाना होनेवाली ट्रेन में सवार होनेवाली थी. इसके पहले इनसे सोने की खेप को लेने आये स्वर्ण डीलर को भी पकड़ने में बीएसएफ की टीम को सफलता मिली. यह तस्कर गिरोह इस सोने को बांग्लादेश से भारत में तस्करी करने के बाद इन सोने को कोलकाता के बड़ाबाजार एवं बहूबाजार में स्वर्ण मंडियों में सप्लाई करने की फिराक में थे. जब्त सोने का कुल वजन 7 किलो है, जिसकी अनुमानिक कीमत 4 करोड़ 70 लाख रूपये है.

पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी को लेकर दिये गये बयान पर दिलीप घोष ने जताया खेद

एक-एक हजार रुपये का लालच देकर महिलाओं से करवाया जा रहा था स्वर्ण तस्करी
पूछताछ के दौरान गेदे के ही रहने वाली तीनों महिलाओं ने बताया कि वे एक व्यक्ति के लिए काम करती है. गेदे में सोने की खेप लेने के बाद उनको यह खेप मयुरहाट हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर सौमेन बिस्वास को सौंपना था. इस काम के लिए उनमें से प्रत्येक महिलाओं को एक-एक हजार रुपए मिलने वाले थे. जब वे सोने की खेप के साथ मयुरहाट हॉल्ट रेलवे स्टेशन पहुंची तो बीएसएफ ने उन्हें सोने के साथ पकड़ लिया. पकड़े गए सभी स्वर्ण तस्करों को सोने की खेप के साथ राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) कोलकाता जोनल यूनिट के हवाले आगे की कानूनी कार्रवाही के लिए सौंप दिया गया है.

सिंगूर में लिखी गयी थी वाम मोर्चा के सत्ता परिवर्तन की पटकथा, इसी आंदोलन से मिली थी ममता बनर्जी को पहचान

मुख्य बातें

  • बांग्लादेश सीमा पर गेदे के पास बीएसएफ ने गुप्त सूचना के बाद तीनों को पकड़ा
  • गेदे से सियालदह के लिए रवाना होनेवाली ट्रेन में सवार हुई थी महिला
  • सीमा पार कर कोलकाता के स्वर्ण मार्केट में इन सोने की होनेवाली थी सप्लाई

Next Article

Exit mobile version