पश्चिम बंगाल : ‘मैं पटाखों के अवैध कारखाने में विस्फोट के लिए माफी मांगना चाहती हूं’ : सीएम ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हो गया था. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गयी थी और कई लोग घायल हो गये थे. 11 दिन बाद सीएम ममता बनर्जी गांव पहुंचकर लोगों से सिर झुकाकर माफी मांगी है.

By Nutan kumari | May 27, 2023 1:02 PM

West Bengal News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के खड़ीकुल गांव पहुंचीं और एगरा में हुए विस्फोट में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों से मिलीं. इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 2.5 लाख रुपये की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को होमगार्ड की नौकरी दी जाएगी. इसका नियुक्ति पत्र में साथ लेकर आई हूं. इसके साथ ही बिजली गिरने से हुई मौत पर मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.

मालूम हो कि 11 दिन पहले पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हो गया था. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गयी थी और कई लोग घायल हो गये थे. 11 दिन बाद सीएम ममता बनर्जी गांव पहुंचकर लोगों से सिर झुकाकर माफी मांगी. उन्होंने कहा कि यहां पटाखे की अवैध फैक्ट्री में 11 लोगों की मौत हुई है. जो लोग काम करते थे और मर गए उनके परिवारों के प्रति संवेदना है. इस घटना ने हमारी आंखें खोल दी हैं. मुख्य सचिव के नेतृत्व में अवैध पटाखे की फैक्ट्री को लेकर एक कमेटी बनाई गई है. यह दो माह में रिपोर्ट देगी. अवैध पटाखे की फैक्ट्रियों में काम कर किसी की जिंदगी बर्बाद नहीं होनी चाहिए.

इधर, बताया जा रहा है कि विस्फोट में कथित संलिप्तता के लिए अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी की तीन दिन बाद ओडिशा के कटक के एक अस्पताल में मौत हो गई थी. वह घटना के तुरंत बाद अपने परिवार के साथ कटक भाग गया था.

Also Read: पश्चिम बंगाल: अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, तीन महिलाओं की मौत, कई झुलसे

Next Article

Exit mobile version