पांचला : डर के मारे घर से भागे भाजपा कार्यकर्ता

चुनाव खत्म होने के बाद ग्रामीण हावड़ा के विभिन्न इलाकों में चुनावी हिंसा का सिलसिला शुरू गया है.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 1:40 AM

हावड़ा. चुनाव खत्म होने के बाद ग्रामीण हावड़ा के विभिन्न इलाकों में चुनावी हिंसा का सिलसिला शुरू गया है. पिछले दिनों पांचला के बेलडूबी गांव में तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई थी. इसके बाद से ही यहां के अधिकतर भाजपा कार्यकर्ता घर छोड़ कर भाग गये हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर उन्हें पीटा जा रहा है. आरोप है कि पुलिस भी भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है. प्रदेश भाजपा सचिव उमेश राय ने बताया कि रात को भाजपा कार्यकर्ताओं के घर पुलिस पहुंच रही है और जान-बुझकर उन्हें परेशान किया जा रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं को घर लौटने पर पीटने की धमकी दी गयी है. वहीं, पांचला के विधायक गुलशन मल्लिक ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि चुनाव के दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय बल के जवानों को साथ लेकर तृणमूल कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को डराया धमकाया था. इसी बात से ग्रामीण गुस्से में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version