आसनसोल लोकसभा उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल ने किया मतदान, कहा- प्रत्येक बूथ का करूंगी दौरा

क्षेत्र में किसी तरह की कोई अशांति की घटना ना घटे इसे देखते हुए केंद्रीय बल बूथों के बाहर मतदाताओं का वोटर कार्ड चेक करने के बाद उन्हें बूथ के अंदर प्रवेश करने दे रहा है. बूथ से एक 100 मीटर की दूरी तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2022 9:20 AM

आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल में लोकसभा उपचुनाव का मतदान मंगलवार सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. इससे पहले मॉक पोल किया गया. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, देखा गया कि कई बूथों की ईवीएम में गड़बड़ी हुई है, जिसके लिए उन बूथों पर मतदान शुरू होने में देरी हुई. वहीं, भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्र पाल ने मंगलवार सुबह घर पर अपने परिजनों का आर्शीवाद लेकर एलआईसी कार्यालय स्थित बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

मतदान करने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि वह सभी बूथों पर जाने की कोशिश करेंगी. तृणमूल कांग्रेस को एहसास हो गया है कि वह हार रही है. इसलिए परेशान करने की कोशिश करेंगे. खबर मिलते ही वहां पहुंच जाऊंगी. इसके बाद वह बूथ पर गई. दूसरी ओर राज्य के मंत्री मलय घटक चेलिडांगा स्कूल में अपना वोट डालने जा रहे हैं. इस उपचुनाव में पूरा केंद्रीय बल तैनात किया गया है.

क्षेत्र में किसी तरह की कोई अशांति की घटना ना घटे इसे देखते हुए केंद्रीय बल बूथों के बाहर मतदाताओं का वोटर कार्ड चेक करने के बाद उन्हें बूथ के अंदर प्रवेश करने दे रहा है. बूथ से एक 100 मीटर की दूरी तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हालांकि, इसके बाद भी पांडेश्वर जामुड़िया के कई बूथों पर अशांति की खबर आ रही है. आसनसोल भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल ने संकेत दिया और व्यावहारिक रूप से चेतावनी दी, मैंने इसे उन लोगों को दिखाया, जिन्होंने बाहरी व्यक्ति के रूप में मेरा मज़ाक उड़ाया है.

विभिन्न स्थानों पर मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है.यदि अशांति है, तो पारस्परिक अशांति का सामना करना पड़ेगा. पिटाई की बजाय बदला लिया जाएगा. भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल सुबह से आसनसोल के विभिन्न बूथों का दौरा कर रही हैं. उन्होंने कई आरोप भी लगाए हैं. तृणमूल पर पांडवेश्वर में विभिन्न बूथों पर भाजपा एजेंटों को धमकाने का आरोप लगाया है. बाराबनी के आसनबनी गांव में बीजेपी प्रत्याशी की राज्य पुलिस से हाथापाई हो गई.

Also Read: बोचहां उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी ने वोट के लिए आजमाया अनोखा तरीका, खोइंछा तय करेगा बेबी कुमारी का भाग्य?

उन्होंने आयोग का दरवाजा खटखटाकर आरोप लगाया कि कुछ लोगों के वोटर कार्ड भी छीने गए हैं, जबकि तृणमूल का आरोप है कि केंद्रीय सशस्त्र बलों के साथ भाजपा प्रार्थी बूथ में प्रवेश कर रही है. जो कि चुनावी नियमों के खिलाफ है. आयोग सभी आरोपों की जांच कर रहा है. दो घण्टा बीत जाने के बावजूद अभी तक किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना नही मिली है.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी/संतोष विश्वकर्मा

Next Article

Exit mobile version