Birbhum Violence Case : सीबीआई करना चाहती है शवों के डीएनए की जांच, जानें जांच कहां तक पहुंची

Birbhum Violence Case: सीबीआई बरामद किये गये जले हुए शवों के डीएनए की जांच करना चाहती है. क्योंकि अगले दिन नलहाटी के कोग्राम निवासी शेख अलाउद्दीन नाम के एक रिश्तेदार ने मृतक के परिजनों को लेकर रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज से एक शव  ले गया था. शवों की शिनाख्त कैसे हुई, इसे लेकर परिजनों में आक्रोश है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2022 9:20 AM

Birbhum Violence Case : रामपुरहाट के बोगटुई गांव में 8 लोगों की मौत की घटना की जांच में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को लगभग हर दिन नई जानकारी मिल रही है. शुक्रवार को संयुक्त जांच में जिला पुलिस ने उप प्रधान भादू शेख की हत्या में इस्तेमाल किया गया एक स्कूटी बरामद किया है. इसके अलावा, सीबीआई ने जेल की हिरासत में दस व्यक्तियों में से एक नबालक को छोड़कर शेष नौ लोगों को हिरासत में ले लिया.

शव को दिल्ली की फोरेंसिक प्रयोगशाला भेजने की पहल

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि  रामपुरहाट अदालत ने सात पीड़ितों के शवों को डीएनए परीक्षण के लिए दिल्ली की फोरेंसिक प्रयोगशाला भेजने की पहल शुरू कर दी है. रामपुरहाट थाने के दो आरक्षकों से और उस रात दमकल के ओसी के साथ पूछताछ की गई, जो उस रात ड्यूटी पर थे .21 मार्च को रामपुरहाट के बोगटुई चौराहे पर बरशाल ग्राम पंचायत के उप प्रधान भादू शेख की हत्या कर दी गई थी. उस रात हनीफ शेख को गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट के आदेश पर उसे इतने लंबे समय तक पुलिस हिरासत में रखा गया था. हनीफ का कार्यकाल आज  समाप्त हुआ. पुनः अदालत में पेश करने पर हनीफ को कोर्ट ने 14 दिनों के लिये हनीफ को जेल हिरासत में भेज दिया गया है.

हनीफ 14 दिनों की जेल हिरासत में

सहायक लोक अभियोजक सुरजीत सिन्हा ने कहा कि कोर्ट ने हनीफ को 14 दिनों की जेल हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. इसके अलावा, पुलिस ने कहा कि उस रात इस्तेमाल किया गया स्कूटी शुक्रवार को ही हनीफ के पास से जब्त कर लिया गया है. उधर, अदालत ने बोगटुई गांव में एक नाबालिग समेत दस लोगों को जेल हिरासत में भेजने  का आदेश दिया. इसी दिन, सीबीआई ने उनमें से नौ को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने का अनुरोध रामपुरहाट अदालत में किया .सीबीआई मुख्य आरोपी अनारुल हुसैन समेत सात लोगों को पुलिस हिरासत से लेकर पंथश्री स्थित सीबीआई के अस्थायी कैम्प में लेकर आई और उनसे पूछताछ की. उस रात रामपुरहाट में फायर ब्रिगेड के ओसी और ड्यूटी पर तैनात दो आरक्षकों से पूछताछ की गई.घटना वाली रात बोगटुई के पूर्व पाडा में सोनाई शेख के घर समेत सात घरों को जला दिया गया था.

Also Read: बीरभूम हिंसा : सीबीआई ने नौ दिन बाद लालन शेख के घर में बंद जर्मन शेपर्ड को निकाला बाहर
शवों के डीएनए की जांच

सीबीआई अगले दिन बरामद किये गये जले हुए शवों के डीएनए की जांच करना चाहती है. क्योंकि अगले दिन नलहाटी के कोग्राम निवासी शेख अलाउद्दीन नाम के एक रिश्तेदार ने मृतक के परिजनों को लेकर रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज से एक शव  ले गया था. शवों की शिनाख्त कैसे हुई, इसे लेकर परिजनों में आक्रोश है .उन्होंने शिकायत की कि तृणमूल विधायक आशीष बंद्योपाध्याय से जिला प्रशासन के अधिकारियों को बार-बार फोन करने के बाद भी उन्हें अपने मृतकों का शव नहीं मिला. सीबीआई की जांच टीम नलहाटी गई और अलाउद्दीन शेख द्वारा कैसे शव को पहचाना इसके बारे में पूछताछ किया .इसके बाद ही शवों के डीएनए परीक्षण की पहल शुरू हुई. क्योंकि, शवों का विसरा पहले से ही रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज में सुरक्षित हैं .डीएनए नमूनों का एक संग्रह भी है.इस बार सीबीआई मृतक के परिजनों का डीएनए कलेक्ट कर दिल्ली फॉरेंसिक लैबोरेटरी भेजने की व्यवस्था करना चाहती है. सूत्र के मुताबिक इस विषय को लेकर सीबीआई ने कोर्ट में अर्जी दी है.

खास बातें

-बोगटुई में केंद्रीय फोरेंसिक दल पहुंची

-रामपुरहाट थाने में सीट पुलिस और सीबीआई ने की बैठक

-बीरभूम जिले के रामपुरहाट एक ब्लॉक के बोगटुई गांव में शुक्रवार को केंद्रीय फॉरेंसिक टीम पहुंच कर जांच पड़ताल की.

-वहीं दूसरी ओर रामपुरहाट थाना में आज एसआईटी, जिला पुलिस तथा सीबीआई ने आम बैठक की. 

रिपोर्ट: मुकेश तिवारी

Next Article

Exit mobile version